एडीएमके
कांग्रेस
तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट (Sivaganga Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में AIADMK के पी.आर. सेंतिलनाथन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,75,993 वोट मिले थे और DMK के धुराई राज सुभा 2,46,608 वोट हासिल कर दूसरे पायदान पर रहे थे.
शिवगंगा लोकसभा सीट से 1967 और 1971 में DMK के किरुत्तिनन, 1977 में AIADMK के पेरियासामी त्यागराजन, 1980 में कांग्रेस के आर. स्वामिनाथन, 1984, 1989, 1991, 2004 और 2009 में कांग्रेस के पी. चिदम्बरम, 1996 और 1998 में तमिल मनिला कांग्रेस के पी. चिदम्बरम और 1999 में कांग्रेस से ई.एम. सुदर्शन नचिअप्पन ने जीत हासिल की थी.
शिवगंगा लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें तिरुमायम, अलनगुदी, कराईकुदी, तिरुप्पत्तूर, शिवगंगा और मनमदुरै शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement