एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की अरक्कोणम लोकसभा सीट (Arakkonam Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के जी. हरि ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,93,534 वोट मिले थे, और DMK के एन.आर. अलंगो 2,52,768 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें तो सन् 1977 में यह सीट कांग्रेस के ओ.वी. अलगेस मुदलियार के हाथ में थी. 1980 में कांग्रेस के ए.एम. वेलु, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के आर. जीवनर्थिनम, 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार) के ए.एम. वेलु, 1998 में AIADMK के सी. गोपाल, 1999 में DMK के जगतरक्षकन, 2004 में PMK के आर. वेलु, 2009 में DMK के जगतरक्षकन ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें तिरुत्तनी, अरकोणम, शोलिंगुर, कटपदी, रानीपेट व अर्काट शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement