NDTV Khabar
होम | चुनाव |   मिज़ोरम 

मिज़ोरम लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: मिज़ोरम (Mizoram) की मिज़ोरम संसदीय सीट (Mizoram Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • सी. ललरोसांगा

  • एमएनएफ
  • 224,286
  • 45.12
  • ललनगिंगलोवा हमार

  • निर्दलीय-कांग्रेस
  • 216,146
  • 43.48
  • निरूपम चकमा

  • बीजेपी
  • 28,707
  • 5.77
  • टीबीसी ललवेनछुंगा

  • प्रिज़्म
  • 13,323
  • 2.68
  • लाल रियात्रेंगा छांगटे

  • निर्दलीय
  • 12,675
  • 2.55
  • लल्थलामुआनी

  • निर्दलीय
  • 1,975
  • 0.4
*प्रोविजनल डेटा

मिज़ोरम के बारे में

मिज़ोरम की मिज़ोरम लोकसभा सीट (Mizoram Lok Sabha Election Results 2019)  पर 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस के सी.एल. रुआला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 2,10,485 वोट मिले थे, जबकि 2,04,331 वोट हासिल कर निर्दलीय रॉबर्ट रोमविया दूसरे पायदान पर रहे थे. मिज़ोरम लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

मिज़ोरम लोकसभा सीट से 1972 में मिज़ो यूनियन के संग्लिआना, 1977 और 1980 में निर्दलीय आर. रोथुआमा, 1984 में कांग्रेस के लालदुहावम, 1989, 1991, 1996 में कांग्रेस के सी. सिल्वेरा ने हैट्रिक लगाई. 1998 में निर्दलीय एच. लालुंगमुआना, 1999 में निर्दलीय वनलालज़ामा, 2004 में MNF के वनलालज़ामा, 2009 में कांग्रेस के सी.एल. रुआला ने जीत हासिल की थी.

मिजोरम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें निम्नलिखित हैं - हचेक (एसटी), आइज़ॉल वेस्ट-1 (एसटी), ह्रंगटुरजो (एसटी), डम्पा (एसटी), आइज़ॉल वेस्ट-2 (एसटी), साउथ तुइपुई (एसटी), ममित (एसटी), आइज़ॉल वेस्ट-3 (एसटी), लुंगी नॉर्थ (एसटी), तुइरियाल (एसटी), आइज़ॉल साउथ-1 (एसटी), लुंगी ईस्ट (एसटी), कोलासिब (एसटी), आइज़ॉल साउथ-2 (एसटी), लुंगलेई वेस्ट (एसटी), सेरलुई (एसटी), आइज़ॉल साउथ-3 (एसटी), लुंगलेई साउथ (एसटी),  तुइवॉएल (एसटी), लेंगटेंग (एसटी), थोरंग (एसटी), शैफिल (एसटी), तुइचांग (एसटी), पश्चिम तुइपुई (एसटी), तवी (एसटी), चम्फाई उत्तर (एसटी), तुइखवंग (एसटी), आइज़ॉल उत्तर-1 (एसटी), चम्फाई दक्षिण (एसटी), लॉंग्टलाई वेस्ट (एसटी), आइज़ॉल उत्तर-2 (एसटी), पूर्वी तुईपुई (एसटी), लॉंग्टलाई ईस्ट (एसटी), आइज़ॉल नॉर्थ-3 (एसटी), सेरशिप (एसटी), साईहा (एसटी), आइज़ॉल ईस्ट-इतिकुइम (एसटी), पलक (एसटी) तथा आइज़ॉल ईस्ट-2 (एसटी)."

मिज़ोरम: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
मिज़ोरमसी. ललरोसांगाएमएनएफजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com