NDTV Khabar
होम | चुनाव |   उम्मीदवार को जानिए 

Live:S | S निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम 2023

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा (Kannauj Lok Sabha seat) सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से डिंपल यादव (Dimple Yadav) प्रत्याशी बनाई गई हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2014) में डिंपल ने 'मोदी लहर' को टक्कर देते हुए यहां से जीत दर्ज की थी. डिंपल को पिछले चुनाव में 489164 (43.89 फीसदी) वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 469257 (42.11 फीसदी) वोट मिले थे. बीएसपी को 127785 (11.47 फीसदी) वोट और चौथे नंबर पर रही इनेलो को 0.51 फीसदी वोट मिले थे. इस बार सपा से गठबंधन के बाद बीएसपी (BSP) यहां पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. जिसका सीधा मतलब है कि बीएसपी को मिलने वोट सपा के ही खाते में ट्रांसफर होंगे. इस तरह से देखा जाए तो कन्नौज में डिंपल यादव को हरा पाना एक तरह से नामुमिक होगा. हालांकि पिछली बार जीत का अंतर काफी हो गया था. गौरतलब है कि डिंपल यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं और कन्नौज लोकसभा सीट सपा (Kannauj Lok Sabha seat) की परंपरागत सीट रही है. साल 1998 से समाजवादी पार्टी लगातार 7 बार  लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. इस सीट से अखिलेश यादव तीन बार और उनके पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक बार सांसद चुने जा चुके हैं. 

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Elections 2019)  के लिए शुक्रवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी शामिल हैं. वह कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, पूर्वी वर्मा को खीरी से, उषा वर्मा को हरदोई से प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले सपा ने सुबह 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं धर्मेंद्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव को फिरोजाबाद से, शब्बीर वाल्मीकि बहराइच से, भाईलाल कोल रॉबर्ट्सगंज से और कमलेश कठेरिया इटावा से उम्मीदवार होंगे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सपा 37 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

S
S
S
*Data source: ADR
उम्र:
लिंग:
शैक्षिक योग्यता:S
कुल आय:
 

व्यक्तिगत विवरण

निर्वाचन क्षेत्रकन्नौज (उत्तर प्रदेश)
दल का नामसमाजवादी पार्टी (स.पा.)
जन्म की तारीख15/01/1978
उच्चतम योग्यतास्नातक
शैक्षिक और व्यावसायिक योग्यताबी. कॉम. लखनऊ विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से शिक्षा ग्रहण की
व्यवसायसामाजिक कार्यकर्ता

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com