NDTV Khabar
होम | चुनाव |   जम्मू एवं कश्मीर 

कुल सीटें- 6

जम्मू एवं कश्मीर लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

जम्मू एवं कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2019 (Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results 2019) का खेल BJP और PDP का गठबंधन टूट जाने के चलते काफी गरमाया हुआ रहा था, लेकिन उसके बाद अनुच्छेद 370 के हट जाने के चलते और राज्य का दो केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में विभाजन हो गया. अब जम्मू एवं कश्मीर में पांच लोकसभा सीटें हैं, लेकिन 2019 के लिहाज़ से सभी 6 लोकसभा सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
अनंतनागहसनैन मसूदीजेकेएनसीजीते
बारामूलामोहम्मद अकबर लोनजेकेएनसीजीते
जम्मूजुगल किशोरबीजेपीजीते
लद्दाखजामयंग शेरिंग नामग्यालबीजेपीजीते
श्रीनगरफारुक अब्दुल्लाजेकेएनसीजीते
उधमपुरजितेंद्र सिंहबीजेपीजीते

जम्मू एवं कश्मीर के बारे में

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results 2019) में पांच चरणों में मतदान हो रहा है. यहां 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. छह मई को अंतिम चरण का मतदान होगा. जम्मूर और कश्मीर (Jammu and Kashmir Elections 2019) में छह संसदीय क्षेत्र बारामुला, जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, अनंतनाग और लद्दाख हैं. इनमें से अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में तीन चरणों में मतदान हो रहा है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर चुनाव 2019 राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है और इसका मुख्य कारण बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन का टूटना है.

यहां छह लोकसभा क्षेत्र बारामुला, जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, लद्दाख और अनंतनाग हैं. राज्य में चुनाव 11, 18, 23, 29 अप्रैल को मतदान हुआ. अंतिम चरण में 6 मई को वोटिंग होगी. अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल, 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है. यहां 6 मई को लोकसभा चुनाव 2019 (Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results 2019) के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगा.

सन 2011 की जनगणना के अनुसार जम्मू और कश्मीर की आबादी लगभग 1.25 करोड़ थी. लोकसभा के लिए सन 2009 में हुए आम चुनावों (Jammu and Kashmir Elections) में बीजेपी को जम्मू और कश्मीर में एक भी सीट नहीं मिली थी. इसके बाद सन 2014 में बीजेपी ने  आक्रामक चुनाव अभियान चलाया और राज्य की तीन सीटें जीत लीं. राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के खाते में शेष तीन लोकसभा क्षेत्र आए. बारामूला सीट से पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग, श्रीनगर से तारिक हमीद कर्रा और अनंतनाग से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती जीतीं. बीजेपी की तरफ से लद्दाख सीट पर थुपस्तान छेवांग, उधमपुर से डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू से जुगल किशोर ने विजय हासिल की. साल 2014 में राज्य में 23.1 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता खोलने में विफल रही.

साल 2014 के पिछले आम चुनावों (Jammu and Kashmir Elections) के समय जम्मू और कश्मीर में कुल 7,183,129 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें से, 3,571,537 ने 9,633 मतदान केंद्रों पर मतदान किया था. इस चुनाव में छह सीटों पर कुल 77 उम्मीदवार थे.

कुल सीटें- 6

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com