विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

लापता जेएनयू छात्र नजीब को जामिया ले जाने वाला ऑटो चालक मिला : दिल्ली पुलिस

लापता जेएनयू छात्र नजीब को जामिया ले जाने वाला ऑटो चालक मिला : दिल्ली पुलिस
नजीब अहमद की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने उस ऑटो चालक का पता लगा लिया है, जो नजीब अहमद को लापता होने के दिन जेएनयू से ले गया था. वहीं दिल्ली पुलिस ने लापता छात्र का पता लगाने में मदद करने वाली सूचना देने वाले को इनाम की राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी.

मामले की जांच करने वाली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा दल ने कहा कि ऑटो चालक ने उन्हें बताया है कि उसने नजीब को जामिया मिलिया इस्लामिया छोड़ा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम नजीब के 15 अक्टूबर की गतिविधि का पता लगाने में सफल हुए हैं, जिस दिन वह लापता हुआ था. उसने जेएनयू से एक ऑटो लिया और जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर पहुंचा. उसने ऑटो खुद ही लिया था और उसके साथ कोई भी नहीं था.'

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या नजीब का जामिया में कोई मित्र था, जिससे वह मिलने गया था. अपराध शाखा ने बुधवार को नजीब के परिवार से बात की और उन्हें जांच की स्थिति से अवगत कराया.

इससे पहले दिन में दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने नजीब का पता लगाने में मदद करने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को इनाम की राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की मंजूरी दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नजीब अहमद, लापता जेएनयू छात्र, दिल्ली पुलिस, ऑटो चालक, जामिया मिलिया इस्लामिया, Najeeb Ahmed, JNU, Missing JNU Student, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com