छात्र अंश गिरधर (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के ओखला स्टेट रोड पर एक सड़क हादसे में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की मौत हो गई. छात्र की कार एक पेड़ से टकराकर डिवाइडर और एक टैंकर से जा भिड़ी.
पुलिस के मुताबिक हादसा करीब सुबह साढ़े तीन बजे हुआ. कालका का रहने वाला 19 साल का अंश गिरधर क्राउन प्लाजा होटल की तरफ से आ रहा था. उसकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से बचते हुए पहले डिवाइडर और फिर पानी के टैंकर से टकराई.
कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि दुर्घटना के बाद अंश की बलीनो कार के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंश को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं