
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है. दिल्ली में 6 बड़ी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन साइट पर काम रोकने का आदेश दिया गया है. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ने इन साइट्स पर धूल उड़ने से रोकने के लिए एंटी स्मॉग गन लगाने के निर्देश दिए थे, जो नहीं लगा है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
जिन 6 साइट्स पर कार्रवाई की गई है उनमें नेताजी नगर निर्माण कार्य, NBCC,सरोजिनी नगर निर्माण कार्य, NCCC,FICCI ऑडिटोरियम, कस्तूरबा नगर में निर्माण कार्य, CPWD,CRPF हेड क्वार्टर, CGO कॉम्प्लेक्स और त्यागराज नगर, CPWD शामिल हैं.