- CRPF के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव
- एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भी शामिल
- इसी बटालियन के 9 जवान भी थे संक्रमित
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. CRPF के 15 और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दिल्ली में तैनात CRPF की एक बटालियन में शनिवार को 15 और मामले कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इसमें एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं. इससे पहले इसी बटालियन के 9 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
CRPF में एक और कोरोना पीड़ित अहमदाबाद में है. कुल मिलाकर अब तक सीआरपीएफ के 25 जवान कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. सीआरपीएफ की दिल्ली बटालियन में कोरोना ने हफ्ते भर पहले तब दस्तक दी थी, जब उसका एक नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया था. उसके संपर्क में आए पहले 9 लोग कोरोना की चपेट में आ गए और अब और 15 जवान इस संक्रमण का शिकार हो गए. पॉजिटिव पाए गए जवानों को दिल्ली के मंडावली स्थित कोरोना के लिए बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 26 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26,496 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 5,804 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं