दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण

दिल्ली (Vaccination Drive in Delhi) के प्राइवेट सेंटर्स पर 68 फीसदी और सरकारी सेंटर्स पर 32 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ. प्राइवेट सेंटर्स पर 20,700 स्लॉट्स उपलब्ध थे. वैक्सीनेशन के लिए 15,485 लोग पहुंचे.

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण

Corona Vaccination: भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली में 35,738 लोगों को लगाई वैक्सीन
  • 28,422 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज
  • 7,316 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज
नई दिल्ली:

भारत के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र समेत कई राज्यों की सरकार ने टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive in India) पर खासा जोर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Covid 19 Vaccination in Delhi) में सोमवार को एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन डेटा रिकॉर्ड हुआ है. सोमवार को सभी वैक्सीनेशन साइट्स पर 35,738 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. बीते दिन कुल 28,422 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया.

दिल्ली के प्राइवेट सेंटर्स पर 68 फीसदी और सरकारी सेंटर्स पर 32 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ. प्राइवेट सेंटर्स पर 20,700 स्लॉट्स उपलब्ध थे. वैक्सीनेशन के लिए 15,485 लोग पहुंचे. यह कुल उपलब्धता का 75 फीसदी था. सरकारी सेंटर्स पर 18,700 स्लॉट्स उपलब्ध थे. वैक्सीनेशन के लिए 7348 लोग पहुंचे. यह कुल उपलब्धता का 39 फीसदी था.

भारत में पहली बार एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

सोमवार को जिन्हें वैक्सीन दी गई उनमें, 60 साल से ज्यादा उम्र के 20,123 लोग थे. 45-59 साल के 2710 को-मॉर्बीड लोग थे. 3252 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, 2337 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया. बीते दिन 7316 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. 1 माइनर AEFI मामला रिपोर्ट हुआ.

केंद्र कोविड-19 टीका पाने के लिए किए गए विशिष्ट वर्गीकरण का कारण बताए : दिल्ली हाईकोर्ट

बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने रविवार को कहा था, 'भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है और कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि लोगों को टीके से जुड़े विज्ञान पर भरोसा और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्रियजनों को समय पर टीका लग जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली के 56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज : डॉ अरुण गुप्ता