- अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी
- रविवार सुुबह 10 बजे लेंगे शपथ
- रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर यातायात से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया है. रामलीला मैदान और उसके आस-पास अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ 'धन्यवाद दिल्ली' के पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए हैं. दिल्ली चुनाव में बड़ी जीत के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर आम कार्यकर्ता सभी इस शपथ-ग्रहण के लिए काफी उत्सुक हैं.
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के मुताबिक 'दिल्ली निर्माण' में अहम योगदान देने वाले लोग अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे. समारोह में दिल्ली के शिक्षकों, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट और शहीद दमकल कर्मियों के परिजनों को बुलाया गया है. दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है. आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि ये समारोह दिल्ली का है और दूसरे राज्य के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया है.
इससे पहले शनिवारो को अरविंद केजरीवाल ने पुरानी सरकार के साथियों के लिए डिनर आयोजित किया और भविष्य की सरकार की योजनाओं पर चर्चा की. इस बार अरविंद केजरीवाल ने अपनी पुरानी सरकार के साथियों को दोबारा मौका दिया है. मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम दोबारा मंत्री बनाए जाएंगे. सुबह 10 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के 2,000 से 3,000 जवान तैनात रहेंगे. साथ ही हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का भी इंतजाम है.
केजरीवाल ने पुराने दोस्तों से किया किनारा, अब 'दिल्ली के निर्माता' होंगे सहारा
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रविवार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रामलीला मैदान और आस-पास के इलाके में यातायात संबंधी नियम लागू रहेंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की जनता को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था.
देखें Video: अरविंद केजरीवाल की इस बार की जीत के मायने क्या हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं