विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2018

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बरेली से पकड़ा संदिग्ध आतंकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने शनिवार सुबह बहेड़ी थाना क्षेत्र के तलपुरा गांव में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बरेली से पकड़ा संदिग्ध आतंकी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर रैली से पहले शनिवार सुबह दिल्ली के आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बहेड़ी से आतंकी शाहबाज को गिरफ्तार किया है.  दुबई में नौकरी करते वाले संदिग्ध शहबाज कुछ ही समय पहले भारत वापस लौटा है. एटीएस ने उसकी संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के शक पर पकड़ा है. उसके आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का शक है. प्रधानमंत्री के बरेली में होने और बहेड़ी में आतंकी पकड़े जाने के बाद दिल्ली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया. 

सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, इस तरह दिल्ली को दहलाने की साजिश हुई नाकाम

बताते हैं कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने शनिवार सुबह बहेड़ी थाना क्षेत्र के तलपुरा गांव में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. 

जम्मू-कश्मीर: CRPF के काफिले पर पर आतंकी हमला


आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आतंकी को एटीएस साथ ले गई, जहां उससे आतंकी कनेक्शन खंगाले जाएंगे. शहबाज कितने दिनों से आतंकियों के संपर्क में था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com