विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

गिरफ्तार छह तस्करों में एक पुलिसकर्मी भी : पुलिस 

पुलिस ने बताया कि हरजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को जम्मू के बाहरी इलाके धराब से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार छह तस्करों में एक पुलिसकर्मी भी : पुलिस 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: जम्मू - कश्मीर में मादक पदार्थ की कथित तस्करी करने के अलग अलग मामलों में एक पुलिसकर्मी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 75 किलोग्राम से ज्यादा चूरापोश्त बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के गंगयाल इलाके के मुर्गी चौक से आज दोपहर एक वाहन से 50 किलोग्राम चूरापोश्त बरामद होने के बाद एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि हरजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को जम्मू के बाहरी इलाके धराब से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: 1984 सिख विरोधी हिंसा के 186 बंद मामलों की जांच के लिए SC पहुंचा याचिकाकर्ता

वह जिस तेल टैंकर को चला रहा था , उसमें से 20 किलोग्राम पोश्त बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अजित और तरसेम कुमार को जम्मू जिले के आर एस पुरा के मोटे गांव से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से साढ़े तीन किलोग्राम चूरापोश्त बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि छठी गिरफ्तारी वसीम अकरम नाम के व्यक्ति की हुई. उसे तीन किलोग्राम पोश्त रखने के आरोप में डोडा जिले के डोमेल से गिरफ्तार किया गया. (इनपुट भाषा से)  
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com