पंजाब के मोगा स्थित घोलिया खुर्द गांव में कुछ लोगों ने एक शख्स को इस वजह से बांधकर पीटा, क्योंकि उसने बिजली चोरी करने की शिकायत की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार करीब 5 लोगों ने मिलकर शख्स को पीटा है. पंजाब पुलिस के मुताबिक उन्हें संदेह था कि शख्स ने बिजली चोरी की शिकायत की थी, जिसकी वजह से सभी ने उसे मिलकर पीट दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
भारत, ब्रिटेन व्यापार अड़चनों को दूर करने के लिये तीन नये द्विपक्षीय कार्य समूह बनाने पर सहमत
पुलिस ने बताया कि शख्स की पिटाई करने वालों में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अभी अन्य के बारे में अभी पूछताछ चल रही है.
(इनपुट एएनआई से)
Video: मवेशी चोर होने के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं