मुंबई में एक मां ने अपनी 23 वर्षीय बेटी कि कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी मां अपनी बेटी के प्रेम संबंध पर नाराज थी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 40 वर्षीय आरोपी पी वघेला ने अपनी बेटी निर्मला अशोक वघेला की एक दुपट्टे की मदद से गला घोंट कर हत्या कर दी. यह घटना आरोपी ने अपने पाइधोनी स्थित घर पर अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी एक व्यक्ति के साथ अपनी बेटी का प्रेम संबंध होने से गुस्सा थी.
मुंबई : थाने में दिनदहाड़े पुलिस के सामने जघन्य हत्याकांड, साले ने जीजा का गला रेत डाला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर जाने वाली थी लेकिन उसकी मां ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, "रविवार को निर्मला अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए सामान बांध रही थी. इसी दौरान उसकी बहस मां के साथ हुई. इसके बाद मां ने बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी, और पुलिस के पास जाकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया."
VIDEO: मुंबई में BJP नेता के घर पर हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं