- दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके का मामला
- फ्लैट में मिला मां और बेटी का शव
- नौकरानी ने दी पुलिस को जानकारी
सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में मनसारा सोसाइटी के एक फ्लैट में मां-बेटी का शव बरामद हुआ है. दोनों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह लूटपाट लग रही है. पुलिस के मुताबिक सुबह जब घर की नौकरानी ने दरवाजा खोला और दोनों मां बेटी को लहूलुहान देखा तो पुलिस को जानकारी मिली. फ्लैट में 45 साल की सुमिता अपनी 25 साल की बेटी सुमृता के साथ रहती थी. सुमिता इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी जबकि उसकी बेटी सुमृता हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में इंटर्नशिप कर रही थी.
लिफ्ट देने के बहाने महिला को कार में बैठाया, फिर किया रेप
मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाम सुराग जुटाने शुरू किए जिससे कातिल और क़त्ल के मकसद का पता लग सके. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि लूटपाट के इरादे से कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस का यह भी कहना है कि मां और बेटी को लगभग 8-8 बार चाकू मारे गए हैं यानी कातिल किसी भी कीमत पर मां बेटी को जिंदा छोड़ना नहीं चाहता था.
उत्तर प्रदेश: मां ने 4 महीने के बेटे की गला दबाकर की हत्या, फिर पंखे से लटककर दी खुद की जान
पुलिस सोसाइटी में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मां और बेटी की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं