विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

कनार्टक में सेल्‍स टैक्‍स उपायुक्‍त के घर छापे में मिलीं 7000 साड़ियां...

कनार्टक में सेल्‍स टैक्‍स उपायुक्‍त के घर छापे में मिलीं 7000 साड़ियां...
हुबली: कर्नाटक के हुबली में एंटी करपशन ब्यूरो (एसीबी) के छापे में साड़ियों का जखीरा बरामद हुआ है. एसीबी के अधिकारियों ने हुबली के विश्वेश्वर नगर में सेल्स टैक्स के उपायुक्त करियप्पा करनेल के घर छापा मारा तो साड़ियों की संख्या देखकर दंग रह गए.

तकरीबन 7000 गाड़ियां उनके घर से बरामद की गई हैं. एसीबी को सेल्स टैक्स के उपायुक्त के खिलाफ भ्रष्‍टाचार की शिकायत मिली थी जिसके बाद छापे की कार्रवाई की गई. फिलहाल इस बात की जांच जारी है कि इतनी बड़ी संख्‍या में साड़ियां उपायुक्‍त के घर पर क्‍यों रखी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, Karnataka, 7000 साड़ि‍यां, 7000 Sarees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com