विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

हैदराबाद : महिला यात्री से छेड़खानी के आरोप में कैब चालक और उसका दोस्त गिरफ्तार

हैदराबाद : महिला यात्री से छेड़खानी के आरोप में कैब चालक और उसका दोस्त गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद: कैब चालक और उसके दोस्त को एक महिला से कथित छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया. महिला ने विजयवाड़ा जाने के लिए उनकी कार किराए पर ली थी. रचाकोंडा आयुक्तालय के विशेष अभियान में चिंतालकुंटा चौकी पर ड्राइवर डी वेणु और उसके दोस्त बी इमानुल (दोनों की उम्र 25) को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना एक मार्च की है जब 22 वर्षीय महिला ने अपने पैतृक स्थल जाने के लिए कार किराए पर ली थी.

रचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया, ‘एलबी नगर बस स्टॉप पार करने के बाद कैब चालक वेणु और उसका दोस्त इमानुल महिला के साथ बदसलूकी करने लगा. जब उसने शोर मचाया तो इमानुल कार से उतर गया, जबकि वेणु छोटूप्पल की ओर जाने लगा और उसने महिला से छेड़छाड़ की. जब उसने शोर मचाया तो उसने कार से उसे धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गया.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, Hyderabad, महिला यात्री, Female Passenger, छेड़खानी, Molesting, आरोप गिरफ्तार, Accused Arrested, कैब, Cab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com