विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

गोरखपुर : स्कूल में मिली सजा से नाराज होकर पांचवीं क्लास के छात्र ने जहर खाकर की खुदकुशी, लिखा सुसाइड नोट

क्लास टीचर ने उसे तीन घंटे तक कक्षा में खड़ा रहने की सजा दी और मुर्गा भी बनाया.

गोरखपुर : स्कूल में मिली सजा से नाराज होकर पांचवीं क्लास के छात्र ने जहर खाकर की खुदकुशी, लिखा सुसाइड नोट
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना.
  • छात्र ने शिक्षिका द्वारा दी गयी सजा से आहत होकर बुधवार रात जहर खा लिया.
  • अस्पताल में भर्ती था नवनीत, जहाँ बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक छात्र का स्कूल में शिक्षिका द्वारा मिली सजा से नाराज होकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में कथित रूप से स्कूल में मिली सजा से नाराज एक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट एन्थोनी कॉवेंट स्कूल की पांचवीं कक्षा के छात्र नवनीत प्रकाश (12) ने शिक्षिका द्वारा दी गयी सजा से आहत होकर बुधवार रात जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि नवनीत के पास से बरामद एक खत में लिखा है कि उसकी क्लास टीचर ने उसे तीन घंटे तक कक्षा में खड़ा रहने की सजा दी और मुर्गा भी बनाया. पत्र में उसने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि आरोपी शिक्षिका भविष्य में किसी बच्चे को ऐसी सजा ना दे.

सूत्रों ने बताया कि बच्चे ने कथित रूप से कक्षा में मिली सजा से आहत होकर गत 15 सितम्बर को जहरीला पदार्थ खा लिया था. तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढे़ं : गोरखपुर, फर्रूखाबाद के बाद अब विदिशा अस्पताल में बच्चों की मौत, एक महीने में 24 मासूम मरे

उन्होंने बताया कि नाराज परिजन तथा शुभचिंतकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया और स्कूल प्रशासन तथा आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी शिक्षिका भावना जोजफ को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया.

VIDEO : गोरखपुर के बाद अब फर्रुखाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में बच्चों की मौत, 1 माह में 30 बच्चों की मौत​
सूत्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.(इनपुुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com