मध्य प्रदेश की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर करीब 71 लाख रुपये ठगने वाले एक विदेशी मास्टरमाइंड आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली ने रविवार को बताया कि भोपाल की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर करीब 71 लाख रुपये ठगने वाले मास्टरमाइंड आरोपी अबूह मारवलस उच (23) को शनिवार को दिल्ली के निहाल विहार स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि वह नाइजीरिया का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके के इस फ्लैट पर किराये पर रहता है.
शराब के नशे में विदेशी टूरिस्ट ने की महिला से बदसलूकी, लोगों ने की जमकर पिटाई
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर उसके खिलाफ IPC की धारा 320 एवं 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वली ने बताया कि शिकायत के अनुसार उसने सोशल मीडिया के माध्यम से इस महिला से दोस्ती की और अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसे पार्सल द्वारा एक करोड़ रूपये का कीमती तोहफा भेजने का बहाना किया.
उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपने सहयोगी के साथी मिलकर इस महिला से पार्सल प्राप्त करने के लिए पार्सल डिलिवरी चार्ज, एन्टी मनी लॉण्डरिंग फीस, टैक्स आदि के नाम पर 13 अलग-अलग बैंक खातों में करीबन 71 लाख रुपये की राशि जमा करा ली और बाद में अपने मोबाइल फोन बंद कर दिये. अपने को ठगे जाने का संदेह होने पर इस महिला ने अपने भाई के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
5 लाख डॉलर हांगकांग ले जाने की कोशिश कर रहे पांच विदेशी नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
VIDEO: यूपी में विदेशियों की पहचान करने के लिए पुलिस को मिला आदेश
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं