दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हत्या की कोशिश में गिरफ्तार किया है जो 2017 में जूनियर लेवल की कुश्ती का नेशनल चैंपियन था और उसने गोल्ड मेडल जीता था. पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त को पवन नाम के शख्स ने बताया कि सदर बाजार में वो अपने साथियों सोमपाल और लक्ष्मण के साथ बैठा था, तभी बाइक पर सवार दो लड़कों ने उस पर फायरिंग की. गोली पवन को छूती हुई लक्ष्मण के पेट में लगी. दोनों घायल हो गए.
पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता पवन खुद एक शातिर अपराधी है. उस पर हत्या के 3 और हत्या की कोशिश का एक केस दर्ज है और हाल ही में वह पेरोल पर आया है. तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में कुणाल और नवीन नाम के दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.
कुणाल ने पूछताछ में बताया कि 1990 में उसके चाचा की पवन के साथ मारपीट हुई थी उसके बाद 1993 में पवन ने उसके चाचा की हत्या कर दी थी. उसी हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्त नवीन के साथ मिलकर पवन को मारने की साज़िश रची.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं