उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेलगाम अपराधियों ने बेलीपार क्षेत्र में सोमवार को एक पेट्रोल पम्प प्रबन्धक की गोली मारकर हत्या कर दी और 11 लाख रुपये लूट लिए. अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बेलीपार थाना क्षेत्र स्थित मेहरौली पेट्रोल पम्प के प्रबन्धक आनंद स्वरूप मिश्रा 11.22 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिये अपने साथी सुनील सिंह के साथ मोटरसाइकिल से महावीर छपरा इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मिश्रा पर पीछे से गोलियां चला दी और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये.
Kamlesh Tiwari Murder Case: पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू, मिली 3 आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली स्वरूप के सीने और पैर पर लगी थी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बाइक चालक सुनील सिंह को भी हल्की चोट लगी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.
VIDEO: यूपी में बढ़ते अपराध पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)