विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

सोने की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का सरगना चीनी नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

चीन और ताइवान से घरेलू सामान में सोना पिघलाकर छुपाते हैं तस्कर और फिर सामान की आड़ में उसे भारत लाते हैं

सोने की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का सरगना चीनी नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
  • गिफ्तार चीनी नागरिक सोना तस्करी के एक बड़े रैकेट का मास्टरमाइंड
  • 21 अक्टूबर को करीब 21 किलो ग्राम सोना बरामद किया गया था
  • दो बड़े सिंडिकेट चीन, हांगकांग और ताइवान से भारत में तस्करी कर रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने चार नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया. डीआरआई के मुताबिक यह चीनी नागरिक सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का मास्टरमाइंड है. दरअसल इसी साल 21 अक्टूबर को डीआरआई ने दिल्ली में एक जगह छापा मारकर एक मकान से करीब साढ़े सात करोड़ रुपये कीमत का 21 किलो सोना बरामद किया था जो तस्करी करके लाया गया था. इसके साथ एक ताइवान के नागरिक और एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. वे इस सोने की डिलीवरी लेने आए थे. डीआरआई के मुताबिक यह पूरा सोना इसी चीनी नागरिक ने सप्लाई किया था जो चार नवंबर को पकड़ा गया.

जांच में पता चला कि चीन और ताइवान में दो ऐसे बड़े सिंडिकेट हैं जो चीन, हांगकांग और ताइवान से भारत में सोने की तस्करी करवा रहे हैं. यह लोग बड़े पैमाने पर सोना भारत भेज रहे हैं. वे घरेलू सामान जैसे आरओ के वाटर फिल्टर में सोना पिघलाकर छुपाते हैं और फिर सामान की आड़ में इसे लाते हैं, वे दिल्ली में करोलबाग के कुछ जौहरियों को सोना बेच देते हैं. इसकी जांच जारी है.

दिल्ली एयरपोर्ट से 2 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

पिछले साल भी चीन से इसी तरह सोने की तस्करी के आरोप में डीआरआई ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक चीनी नागरिक था. तब 21 किलो सोना बरामद किया था.

अंडरवियर में छुपाकर 29 लाख रुपये का सोना लाया शख्स एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

VIDEO : जूते के तलवे में छुपा रखा था दो किलो सोना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com