विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2019

उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, दो गिरफ्तार

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत को अगस्त मुनि क्षेत्र में जिंदा जलाने की कोशिश की गई

उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
  • विधायक रावत का गुरुवार को कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था
  • एमएलए के गनर ने एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया
  • दूसरे आरोपी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत को शुक्रवार को कथित असामाजिक तत्वों ने उनके विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशेाक कुमार ने बताया कि रुद्रप्रयाग के पास अगस्त मुनि क्षेत्र में हुई इस घटना में रावत बाल—बाल बच गए. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक व्यक्ति को विधायक रावत के गनर ने उन पर पेट्रोल डालने के दौरान ही पकड़ लिया था. दूसरे को बाद में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथम द्रष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है क्योंकि विधायक का गुरुवार को कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में यह पता चलना चाहिए कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. प्रदेश अध्यक्ष ने रावत के लिए सुरक्षा की भी मांग की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com