प्रतीकात्मक तस्वीर
गुवाहाटी:
असम में पुलिस ने ट्रेन में दो महिलाओं से दुष्कर्म और उनकी हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डिब्रूगढ़ जिले में गुरुवार रात बिकास दास व बिपिन पांडेय को गिरफ्तार किया गया. असम कृषि विश्वविद्याल की 21 साल की छात्रा का शव मंगलवार को सिवसागर जिले के सिमलागुड़ी रेलवे स्टेशन की एक ट्रेन में पाया गया.
दूसरा शव इसके अगले दिन अवध असम एक्सप्रेस के माल डिब्बे से जोरहाट जिले के मरियानी स्टेशन पर मिला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने बिकास दास को तिनसुकिया रेलवे स्टेश्न के सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद चिरिंग चापोरी इलाके से गिरफ्तार किया."
बिकास दास ने अपराध में अपने शामिल होने की बात कबूली और पांडेय की जानकारी दी, जिसे डिब्रूगढ़ स्टेशन से बेंगलुरू जाने वाली ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा, "आरोपियों के अनुसार, पीड़ितों को पहले बेहोश किया गया, इसके बाद उनसे दुष्कर्म किया और हत्या कर दी गई. उनके शवों को शौचालयों में फेंक दिया गया."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दूसरा शव इसके अगले दिन अवध असम एक्सप्रेस के माल डिब्बे से जोरहाट जिले के मरियानी स्टेशन पर मिला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने बिकास दास को तिनसुकिया रेलवे स्टेश्न के सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद चिरिंग चापोरी इलाके से गिरफ्तार किया."
बिकास दास ने अपराध में अपने शामिल होने की बात कबूली और पांडेय की जानकारी दी, जिसे डिब्रूगढ़ स्टेशन से बेंगलुरू जाने वाली ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा, "आरोपियों के अनुसार, पीड़ितों को पहले बेहोश किया गया, इसके बाद उनसे दुष्कर्म किया और हत्या कर दी गई. उनके शवों को शौचालयों में फेंक दिया गया."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)