
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए भारतीय टीम की पहली बैच इंग्लैंड रवाना हो गई है. अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान और कोच राहुल द्रविड़ की तस्वीर सामने आई हैं, बता दें कि आईपीएल में खेल रहे बाकी खिलाड़ी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद लंदन रवाना होंगे. इस समय लंदन रवाना होने वाले खिलाड़ियों में कोहली और मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं. आरीसीबी की टीम आईपीएल से बाहर हो गई है.
The first batch of Team India has left for England for the WTC Final. pic.twitter.com/PNa2aNDCPi
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 23, 2023
First batch of Indian team has left to UK for the WTC final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2023
All the best Team India. pic.twitter.com/1HcO044Ry8
इंग्लैंड रवाना होने वाले पहले बैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल तथा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के अलावा राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला सहयोगी स्टाफ भी शामिल है. डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Finak) सात से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) के सूत्रों ने कहा,‘‘ खिलाड़ी दो या तीन जत्थों में इंग्लैंड पहुंचेंगे। पहला जत्था कल सुबह चार बचकर 30 मिनट पर रवाना होगा.'
जिन खिलाड़ियों की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची हैं, वे बाद में इंग्लैंड पहुंचेंगे.. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Pujara) पहले ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* विराट कोहली WTC फाइनल के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे इंग्लैंड, साथ में ये खिलाड़ी भी भरेंगे उड़ान
* कैमरून ग्रीन ने शतक जमाने से पहले अचानक से ऐसा कर चौंका दिया, रोहित शर्मा को भी विश्वास नहीं हो रहा था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं