क्या इस साल भारत जीत पाएगा ODI वर्ल्ड कप? कपिल देव ने दिया जवाब

Kapil Dev ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व दिग्गज और पहली बार भारतीय टीम को विश्व कप (Indian Cricket Team ODI World Cup 2023) जीताने वाले कपिल देव ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर अपनी राय दी है.

क्या इस साल भारत जीत पाएगा ODI वर्ल्ड कप? कपिल देव ने दिया जवाब

Kapil Dev ODI World Cup 2023: कौन जीतेगा वर्ल्ड कप, सचिन ने बताया

Kapil Dev ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व दिग्गज और पहली बार भारतीय टीम को विश्व कप (Indian Cricket Team ODI World Cup 2023) जीताने वाले कपिल देव ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर अपनी राय दी है. कपिल देव ने माना है कि इस साल भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है क्योंकि टीम इंडिया के पास ऐसे-ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को तीसरा बार विश्व चैंपियन बना सकते हैं. पूर्व कप्तान ने दुबई में गल्फ न्यूज के साथ बातचीत में अपनी राय रखी.

भारत को पहली बार 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने कहा कि, 'हां, हमारे पास ऐसी टीम है जो हमें वर्ल्ड कप जीता सकती है, लेकिन दूसरी टीमें भी हैं, जो वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता रखती हैं. ट्रॉफी जीतने के लिए आप को किस्मत का साथ चाहिए, सही संयोजन चाहिए और सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्य खिलाड़ी फिट रहें, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है. जब वे इतना क्रिकेट खेलते हैं, तो चोट लग जाती है और मुझे उम्मीद है कि जब उन्हें टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा तो वे चोटिल नहीं होंगे.'

बता दें कि भारत साल 2011 में दूसरी बार 28 साल बाद विश्व चैंपियन बना था. उस समय भारतीय टीम की कप्तानी धोनी (MS Dhoni) ने की थी. साल 2011 का विश्व कप भारत में हुआ था.  इसके अलावा कपिल देव ने कोहली औऱ सचिन (Who is better Sachin or Kohli) की तुलना पर भी अपनी राय दी है और कहा है कि, 'नए युग में पिछले वाले की तुलना में बेहतर खिलाड़ी आते हैं और होंगे.'


भारतीय पूर्व कप्तान ने इस बात पर आगे कहा कि, 'उस बड़े क्षमता का खिलाड़ी, आपको एक या दो को चुनने की जरूरत नहीं है, यह XI खिलाड़ियों की टीम है. मेरी अपनी पसंद या नापसंद हो सकती है, लेकिन हर पीढ़ी बेहतर होती जा रही है. हमारे समय में, सुनील गावस्कर बेहतरीन थे, तब फिर बाद में हमने राहुल द्रविड़, सचिन, वीरेंद्र सहवाग को देखा और अब इस पीढ़ी में रोहित, विराट और यकीनन आने वाली अगली पीढ़ी बेहतर होगी. आप एक बेहतर क्रिकेटर और बेहतर प्रदर्शन करते देखेंगे.'

बता दें कि कोहली वनडे में सचिन के 49 शतक को तोड़ने के करीब हैं. विराट ने अबतक 46शतक वनडे में ठोक चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- 

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'

सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com