विज्ञापन

विश्व क्रिकेट में सबसे मुश्किल शॉट कौन सा है? केविन पीटरसन ने बताया

Kevin Pietersen on Most difficult shot in cricket World: विश्व क्रिकेट में बल्लेबाज की ओर से मारे जाना वाला सबसे मुश्किल शॉट कौन सा है, इस सवाल पर केविन पीटरसन का जवाब सामने आया है.

विश्व क्रिकेट में सबसे मुश्किल शॉट कौन सा है? केविन पीटरसन ने बताया
What is Most difficult shot in cricket World: 
  • पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन ने स्विच हिट शॉट को क्रिकेट का सबसे कठिन शॉट बताया है
  • स्विच हिट में बल्लेबाज गेंदबाजी से पहले अपने हाथों की स्थिति बदलकर शॉट मारता है इस शॉट को सबसे पहले पीटरसन ने भी लगाया था.
  • स्विच हिट शॉट को केविन पीटरसन ने लोकप्रिय बनाया और इसे प्रभावी रूप से खेला था. जिसकी अब कॉपी बहुत सारे बल्लेबाज वर्तमान क्रिकेट में करते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Most difficult shot in cricket World:  बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करते हैं तो कई तरह से शॉट मारते हैं जिसे देखकर फैन्स रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं. लेकिन बल्लेबाज की ओर से मारे जाने वाले शॉट में सबसे मुश्किल शॉट कौन सा है, इस सवाल को लेकर अब केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने रिएक्ट किया है. पूर्व इंग्लैंड दिग्गज केविन पीटरसन ने उस शॉट के बारे में जिक्र किया है जिसे वो क्रिकेट का सबसे मुश्किल शॉट मानते हैं. पीटरसन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर उस शॉट के बारे में बात की है .पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने बल्लेबाजों द्वारा मारे जाने वाले स्विच हिट को क्रिकेट में सबसे मुश्किल शॉट करार दिया है. 

'स्विच हिट' शॉट, केविन पीटरसन की देन है

बता दें कि 'स्विच हिट' एक आधुनिक क्रिकेट शॉट है, जिसमें गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से ठीक पहले, बल्लेबाज़ शॉट लगाने के लिए, दाएं हाथ से बाएं हाथ या बाएं हाथ का बल्लेबाज दाएं हाथ के बल्लेबाज में तब्दील हो जाता है और शॉट मारता है. यह रिवर्स स्वीप का एक रूप है. 

इस शॉट का श्रेय व्यापक रूप से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को दिया जाता है, जिन्होंने 2000 के दशक के मध्य में अपने करियर के दौरान स्विच हिट शॉट को लोकप्रिय बना दिया था. स्विच हिट को प्रभावी ढंग से लागू करने की पीटरसन की क्षमता ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट सबसे खतरनाक बल्लेबाज बना दिया था.  पीटरसन के इस शॉट को देखकर कई दूसरे बल्लेबाज ने भी ऐसे शॉट मारने की परंपरा शुरू की थी. 

'दिलस्कूप' शॉट  - तिलकरत्ने दिलशान की देन है

पीटरसन के अलावा 'दिलस्कूप' शॉट भी क्रिकेट में आया था. 'दिलस्कूप' शॉट का जनक तिलकरत्ने दिलशान को माना जाता है. दिलशान ने दिलस्कूप शॉट मारने की कहानी को लेकर कहा था कि, ‘पहली बार मैंने साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलस्कूप खेलने की कोशिश की थी, क्योंकि मैं जानता था कि विकेटकीपर के पीछे कोई फील्‍डर नहीं होता है. ऐसे में गेंद के विकेटकीपर के पीछे जाते ही बाउंड्री तय हो जाएगी."

बाद में यह शॉट एक तरह से दिलशान का ही 'पेटेंट' हो गया. श्रीलंका के इस बल्‍लेबाज ने कहा था कि "साउथ अफ्रीका में 2009 में हुए आईपीएल के दौरान हर बल्‍लेबाज पैडल स्‍वीप खेलता था, लेकिन कुछ अलग करते हुए मैं ऐसा शॉट खेलना चाहता था जो विकेटकीपर के पीछे और सुरक्षित हो, इसी को ध्‍यान में रखते हुए मैंने उस समय की आईपीएल टीम डेक्‍कन चार्जर्स के खिलाफ यह शॉट खेला था.

ल्यूक हॉलमैन के इस शॉट को क्या नाम दें, आप भी देखिए

दूसरी ओर हाल ही में काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान मिडलसेक्स के बल्लेबाज ल्यूक हॉलमैन ने एक अलग तरह का शॉट मारकर दुनिया को चौंका दिया था. उन्होंने सरे के गेंदबाज सैम करन की गेंद पर  अनोखे अंदाज में शॉट लगाकर चौका बटोरा था. इस शॉट की काफी चर्चा हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com