भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच क्वींन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन - त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| कवर्स की दिशा में इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

34.6 ओवर (2 रन) नो बॉल| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|


34.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से बॉल को फील्ड किया गया| सिंगल ही मिल पाया| बड़ा शॉट अभी तक नहीं आया|

34.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

34.3 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे संजू बोल्ड होने से यहाँ पर| ज़रा सा अंदर होती ये गेंद तो ऑफ़ स्टम्प को लग जाती| टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

34.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर सीमा रेखा पर तैनात, एक ही रन मिला|

34.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

33.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

33.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शमर ब्रूक्स बोल्ड हेडन वाल्श| 8 रन बनाकर स्काई भी अब लौट गए पवेलियन| बड़ा शॉट खेलना ही था क्योंकि वक़्त की दरकार थी| आगे आकर लेग स्पिन गेंद को ऑन साइड पर हीव करने चले गए| गेंद की पिच तक नहीं पहुँच पाए इस वजह से बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद| बाहरी किनारा लगा और पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ फील्डर ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 211/3 भारत| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd ODI: WICKET! Suryakumar Yadav c Shamarh Brooks b Hayden Walsh 8 (6b, 1x4, 0x6). IND 211/3 (33.5 Ov). CRR: 6.24

33.4 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर कप्तान पूरन द्वारा| अपने दाएं ओर भागते हुए सीमा रेखा के आगे फुल लेंथ डाईव लगाई और गेंद को चौका जाने से रोक दिया| स्वीप शॉट इस गेंद पर खेला गया था|

33.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ स्काई ने खोला अपना खाता| ये है इस खिलाड़ी की क्लास| गेंद कैसी भी हो ये बंदा गैप ढून्ढ ही लेता है| लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd ODI: Suryakumar Yadav hits Hayden Walsh for a 4! IND 209/2 (33.3 Ov). CRR: 6.24

33.2 ओवर (1 रन) राउंड द विकेट से बोलिंग करने आये हैं वाल्श!! इस बार पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

33.1 ओवर (1 रन) फुल बॉल को ड्राइव किया पॉइंट की दिशा में और एक ही रन हासिल हुआ|

हेडन वाल्श अपना आखिरी ओवर लेकर आये हैं...

32.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई अकील के एक सस्ते और सफल ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

32.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

32.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गिल ने बॉल को कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

32.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

32.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

32.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट कीमो पॉल बोल्ड अकील हुसैन| 86 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 44 रन बनाकर श्रेयस लौटे पवेलियन| अपने एक और अर्धशतक से चूक गए यहाँ पर| अगर इस गेंद को ऑफ़ साइड पर मार देते तो शायद बाउंड्री मिल जाती| लेकिन ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई छोटी गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुल करने चले गए| टाइमिंग नहीं मिल पाई इस वजह से हवा में तो गई गेंद लेकिन सीमा रेखा को पार नहीं कर पाई| फील्डर बॉल के नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 199/2 भारत| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd ODI: WICKET! Shreyas Iyer c Keemo Paul b Akeal Hosein 44 (34b, 4x4, 1x6). IND 199/2 (32.2 Ov). CRR: 6.15

32.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

31.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधा गेंदबाज़ की ओर हवा में बॉल को खेला| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई जिसे फील्डर ने चेज़ करते हुए रोका| 198/1 भारत| महज़ 8 ओवर शेष, कितना स्कोर बनेगा?

31.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

31.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

31.4 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई बाउंसर!! कीपर ने उसे लपका| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

31.3 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई इस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन ही मिला|

31.2 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने उसपर डक किया और जाने दिया कीपर की तरफ| अच्छी सोच गेंदबाज़ द्वारा, कोई रन नहीं हुआ|

31.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए छोटी गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

30.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए| 192/1 भारत|

30.6 ओवर (1 रन) वाइड! रिवर्स स्वीप लगाना चाहते थे लेकिन ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल दी गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

30.5 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद, एक सेट बल्लेबाज़ को आप इस तरह से रूम नहीं दे सकते| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd ODI: Shreyas Iyer hits Akeal Hosein for a 4! IND 189/1 (30.5 Ov). CRR: 6.13

30.4 ओवर (1 रन) इस बार फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

30.3 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

30.2 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग कवर्स फील्डर द्वारा!! फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका| दूसरे फील्डर को पास किया तब तक दो रन चुरा लिया गया| कवर्स की दिशा में खेला गया था एक कड़क शॉट|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

मैच रिपोर्ट