
Cricket Viral Video: कुछ दिन पहले एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया था जिसके बाद हर जगह खेल भावना को लेकर सवाल पूछे जाने लगे थे. वहीं, क्लब क्रिकेट में एक ऐसी घटना घटी है जिसने 'खेल भावना' को लेकर एक अलग से बवाल मचा दिया है. दरअसल, शनिवार (8 जुलाई) को यॉर्कशायर प्रीमियर लीग में Sessay Cricket Club और यॉर्क क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना जिसने एक बार फिर 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' (spirit of cricket) को लेकर बहस शुरू कर दिया है.
मैच में सेसे क्रिकेट क्लब के बैटर डिएगो रोसियर विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हुआ ये कि बैटर डिएगो रोसियर के साथी बल्लेबाज ने सिंगल लेकर अर्धशतक जमाया, ऐसे में डिएगो दूसरे छोर पर पहुंचे, जैसे ही बैटर का अर्धशतक पूरा हुआ तो डिएगो अपने साथी खिलाड़ी को अर्धशतक की बधाई देने के लिए नॉन स्ट्राइक छोर पर जाने लगे. लेकिन उस दौरान बैटर डिएगो थोड़े कंफ्यूज दिखे.
दरअसल, जब उन्होंने एक रन पूरा किया तो वो अपने साथी खिलाड़ी को बधाई देने के लिए तुरंत ही क्रीज छोड़कर तेज कदमों से भागने लगे. ऐसे में विकेटकीपर ने अपने फील्डर को जल्दी थ्रो फेंकने को कहा, जब विकेटकीपर ने ऐसा कहा तो डिएगो झटसे वापस अपने क्रीज पर लौटने की कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने क्रीज में पहुंचने से पहले ही अपना मन बदल लिया और साथी खिलाड़ी के पास जाने लगे. लेकिन फील्डर ने थ्रो विकेटकीपर को की, ऐसा देखकर बैटर डर गया और फिर से वो वापस अपने क्रीज पर भागकर जाने लगा.
Error 404 spirit of the game not found? 🤦♂️ looks like he's going to congratulate him on 50? Changes his mind then they run him out. Drama pic.twitter.com/5QQbxjHuqa
— The Fat Cricketer🏏 (@DatFatCricketer) July 8, 2023
लेकिन जब तक डिएगो क्रीज में पहुंचते तब तक विकेटकीपर ने थ्रो पकड़कर स्टंप पर लगा दी और बैटर के लिए रन आउट की अपील कर दी. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने आपस में बात की और बैटर डिएगो को रन आउट करार दे दिया. वहीं, आउट होने के बाद बैटर काफी निराश औऱ गुस्से में भी नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.बता दें कि बता दें कि एमसीसी के नियम 20.2 में कहा गया है, 'गेंद डेड हुई है या नहीं, यह अकेले अंपायर को तय करना होता है. '
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं