'नजर हटी दुर्घटना घटी..', PAK महिला विकेटकीपर को गुस्सा करना पड़ा महंगा, अंपायर ने लगा दी 5 रनों की पेनल्टी, Video

Women's T20 World Cup 2023 Pakistan vs England: पाकिस्तान पुरूष क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जिसके साथ लाइव मैच में कुछ ऐसी घटनाएं घटती है जिसे देखकर फैन्स अपने पेट को पकड़ लेते हैं. खासकर पाकिस्तानी खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' के तहत कई दफा रन आउट होते हुए देखे गए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तानी विकेटकीपर से हो गई गलती

Women's T20 World Cup 2023 Pakistan vs England: पाकिस्तान पुरूष क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जिसके साथ लाइव मैच में कुछ ऐसी घटनाएं घटती है जिसे देखकर फैन्स अपने पेट को पकड़ लेते हैं. खासकर पाकिस्तानी खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' के तहत कई दफा रन आउट होते हुए देखे गए हैं.  लेकिन अब महिला पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Women Pakistan CrickeT team) के साथ भी कॉमेडी ऑफ एरर्स' (Comedy of Errors) के नजारे देखने को मिल रहे हैं. 

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर सिदरा नवाज़ (Sidra Nawaz) से एक ऐसी चूक हो गई जिसके कारण पाकिस्तानी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर जुर्माना लगाया गया. 

दरअसल, हुआ ये कि 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर बल्लेबाज ने थर्ड मैन की ओर शॉट मारकर 2 रन चुरा लिया. वहीं, फाइन लेग पर खड़ीं फील्डर गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की ओर फेंका, लेकिन विकेटकीपर सिदरा अपने फील्डर से काफी नराज थीं जिसके काऱण उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से न पकड़कर अपने साथी प्लेयर को डांट लगाना ज्यादा सही समझा. ICC ने भी मान लिया, स्मृति मंधाना हैं भारत की 'लेडी गांगुली', जमाए 'दादा' जैसे चौके-छक्के, देखें Video

Advertisement

जिससे गेंद उनके हाथ से छिटककर मैदान पर पड़ी विकेटकीपिंग ग्लव्स पर जाकर गिरी, जिससे अंपायर ने 5 रन की पेनल्टी पाकिस्तानी टीम पर लगा दिया. (pakistan 5 run penalty)

Advertisement
Advertisement

क्या कहता है नियम
आईसीसी के नियम के अनुसार यदि फील्डिंग कर रही टीम के विकेटकीपर का ग्लव्स मैदान पर रखा हुआ है और गेंद उससे टकराती है तो इस स्थिती में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन मिलते हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pakistan और उसका खास दोस्त China मिलकर कर रहे हैं अफगानिस्तान में कौन सी साज़िश?