विज्ञापन

WCL 2025 में गजब हो गया, रोमांच की सारी हदें हुईं पार, बॉल आउट से निकला मैच का नतीजा, Video

WI-C vs SA-C match in WCL 2025: बॉल आउट में गेंदबाज को गेंदबाजी करके स्टंप पर गेंद मारनी होती है, जो टीम 5 गेंद में जितना ज्यादा बार गेंद को स्टंप पर मारने में सफल रहेगी वह टीम विजेता बेनगी. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में  भारतीय टीम ने बॉल आउट में 3-0 से पाकिस्तान को हराया था. 

WCL 2025 में गजब हो गया, रोमांच की सारी हदें हुईं पार, बॉल आउट से निकला मैच का नतीजा, Video
Watch video Bowl-Out in WCL 2025, WI-C vs SA-C
  • विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मैच में बारिश के कारण मुकाबला 11-11 ओवर का हुआ और टाई पर समाप्त हुआ.
  • टाई मुकाबले का फैसला बॉल आउट से किया गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दो शॉट से हराया.
  • बॉल आउट में गेंदबाजों को स्टंप पर गेंद मारनी होती है, जो अधिक बार सफल रहे टीम विजेता बनती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bowl-Out video in World Championship of Legends 2025: बॉल आउट ( Bowl-Out) ..य़ाद है 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का फैसला बॉल आउट से निकाला गया था , जिसमें भारत ने बाजी मारी थी. बॉल आउट में गेंदबाज को गेंदबाजी करके स्टंप पर गेंद मारनी होती है, जो टीम 5 गेंद में जितना ज्यादा बार गेंद को स्टंप पर मारने में सफल रहेगी वह टीम विजेता बेनगी. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में  भारतीय टीम ने बॉल आउट में 3-0 से पाकिस्तान को हराया था. 

अब सालों बाद टी-20 में एक बार बॉल आउट से मैच का फैसला निकला है. 

इस बार बॉल आउट में फैसला वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में वेस्टइंडीज चैंपियन और साउथ अफ्रीका चैंपियन टीम के बीच हुई जिसमें अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया.  World Championship of Legends 2025 का दूसरा मैच बारिश की वजह से 11-11 ओवर का हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज चैंपियन ने पहलरे खेलते हुए 11 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बनाए, इसके बाद साउथ अफ्रीका चैंपियन भी 11 ओवर में 6 विकेट पर 80 रन ही बना सकी. 

दरअसल, बारिश की वजह से मैच में बदलाव हुआ था और साउथ अफ्रीका को डकबर्थ लुईस नियम के अनुसार रिवाइज्ड टारगेट 11 ओवर में 81 रन जीत के लिए मिला था जिसके तहत साउथ अफ्रीका चैंपियन 80 रन ही 11 ओवर में बना सकी.  ऐसे में मैच टाई हुआ और मैच का फैसला बॉल आउट से किया गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी. 

बॉल आउट में क्या हुआ

बॉल आउट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 5 बार में दो बार गेंद को स्टंप में मारने में सफलता हासिल की तो वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज चैंपियन टीम एक बार भी गेंद को स्टंप पर लगाने में सफल नहीं रही, जिसके कारण साउथ अफ्रीकी बॉल आउट में 2-0 से मैच जीतने में सफल रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com