विज्ञापन

IND vs AUS: वर्ल्ड क्रिकेट के इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल, वरुण चक्रवर्ती ने बताया

Varun Chakaravarthy on toughest batters he’s bowled to in his career: वरुण चक्रवर्ती ने वर्ल्ड क्रिकेट के तीन सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का चुनाव किया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल रहा है.

IND vs AUS: वर्ल्ड क्रिकेट के इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल, वरुण चक्रवर्ती ने बताया
Varun Chakaravarthy on toughest batters:
  • वरुण चक्रवर्ती ने सबसे मुश्किल बल्लेबाजों के रूप में क्रिस गेल, विराट कोहली और अभिषेक शर्मा का नाम लिया है
  • अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसे भारत के लिए इसी तरह खेलना चाहिए
  • वरुण ने राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के स्तर तक पहुंचने की इच्छा व्यक्त की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Varun Chakaravarthy on toughest batters in World Cricket: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन बल्लेबाजों के बारे में बात की है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल रहा है. अपनी करिश्माई गेंदबाजी से विरोधी बल्लेाबजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले स्पिनर वरुण ने Breakfast with Champions के टॉक शो में सबसे मुश्किल बल्लेबाजों के बारे में बात की है. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस गेल, विराट कोहली और अभिषेक शर्मा को सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ों में से एक बताया है.“ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस” में बात करते हुए वरुण ने कहा, “क्रिस गेल, विराट और हाल ही में अभिषेक शर्मा,  आपको अभिषेक को अगली बार गेंदबाज़ों के प्रति नरम रहने को कहना चाहिए.  उसे भारत के लिए ऐसे ही बल्लेबाज़ी करने दो, SRH के लिए नहीं,” 

इसके अलावा चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि वह शतरंज के प्रशंसक हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि चीजें उनके लिए अच्छी चल रही हैं, लेकिन वर्तमान में उन्हें सुनील नारायण और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों की तरह अच्छा बनने के लिए अभी भी कुछ काम करना है. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर में अबतक 4 वनडे मैच खेले हैं और 10 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में वरुण के नाम 24 मैच में 40 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. ओवरऑल टी-20 में वरुण ने 125 मैच खेलकर 162 विकेट लिए हैं. 

इसके अलावा भारतीय स्पिनर ने KBC 17 के जूनियर कंटेस्टेंट के ट्रोलिंग पर भी अपनी राय दी और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह इस बात का उदाहरण है कि सोशल मीडिया कैसे बेतुके जुमलेबाजों का अड्डा बन गया है! भगवान के लिए, वह बच्चा है!! उसे बड़ा होने दो. अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो सोचिए कि समाज अभी भी इस बच्चे पर टिप्पणी करने वाले और भी कई पागलों को बर्दाश्त कर रहा है. '

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com