तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ को बर्खास्त किया

तालिबान ने अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के प्रमुख हामिद शिनवारी (Taliban Sack CEO Of Afghanistan Cricket BoardHamid Shinwari) को बर्खास्त कर दिया है

तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ को बर्खास्त किया

तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ को बर्खास्त किया

तालिबान ने अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के प्रमुख हामिद शिनवारी (Hamid Shinwari) को बर्खास्त कर दिया है, स्टेनिकजई का एसीबी के साथ तीन साल का अनुबंध था. अब उनकी जगह हक्कानी नेटवर्क के सदस्य को पद पर नियुक्त किया है, जो देश के इतिहास के कुछ सबसे भीषण हमलों के लिए जिम्मेदार है. हामिद शिनवारी ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि तालिबान की एक शाखा हक्कानी के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उन्हें हटाया गया है, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा "अनस हक्कानी ने क्रिकेट बोर्ड का दौरा किया और मुझे बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि (मुख्य) कार्यकारी अधिकारी के रूप में मेरी नौकरी खत्म हो गई है"

अनस हक्कानी तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी और अफगानिस्तान के नए गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई हैं. एजेंसी एएफपी द्वारा देखी गई शिनवारी की पोस्ट बाद में दिखाई नहीं दे रही थी, क्योंकि पेज को डीएक्टिवेट कर दिया गया है.  पश्तो भाषा की लिखी गई अपने पोस्ट में शिनवारी ने कहा कि 'उन्होंने औपचारिक आदेश मांगा था लेकिन उन्हें नहीं मिला, आगे उन्होंने लिखा है, "मैं एक पारदर्शी प्रक्रिया के बाद क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी के तौर पर चुना गया था, लेकिन मुझे अपनी बर्खास्तगी का कारण समझ में नहीं आया है"

 ये भी पढ़ें 
पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के पीछे असली वजह, न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर ECB को मिला धमकी भरा ईमेल
IndW vs AusW: 'रन मशीन' मिताली राज का एक और बड़ा कारनामा, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
आंद्रे रसेल की 'रॉकेट यॉर्कर' से डगमगाए AB de Villiers, टांगों के बीच से गेंद निकाल कर किया बोल्ड- Video
विराट कोहली छोड़ देंगे RCB की कप्तानी, तो 'Amul' ने बनाया दिलचस्प कार्टून, कैप्शन आपका दिल जीत लेगा'


क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बाद में उनकी जगह नसीबुल्ला हक्कानी ने ले ली है, जिसे हक्कानी नेटवर्क के करीबी सहयोगी नसीब खान के नाम से भी जाना जाता है. बोर्ड ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, "उनके पास मास्टर डिग्री है और उन्हें क्रिकेट का भी ज्ञान है."

इसके साथ-साथ आपको बता दें कि तालिबान शासित अफगानिस्तान ने स्टेडियमों में ‘महिला दर्शकों' की मौजूदगी को लेकर देश में बेहद लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट