राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर
4.6 ओवर (1 रन)
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.5 ओवर (1 रन)
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद गई जहाँ से एक रन हो गया|
4.4 ओवर (6 रन)
सिक्स!!! इसी के साथ राजस्थान की टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
4.3 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.2 ओवर (6 रन)
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
4.1 ओवर (1 रन)
फ्री हिट गेंद!!! बटलर ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला, फील्डर के हाथ में तो कैच गई लेकिन फ्री हिट गेंद थी जिसके कारण आउट तो नहीं मिला लेकिन एक रन ज़रूर बटलर के खाते में जाता हुआ|
4.1 ओवर (2 रन)
नो बॉल!! एक और ये क्या हो गया है हैदराबाद के गेंदबाजों को आज!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| लेग स्टंप्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिय|
बोलिंग चेंज!! वाशिंगटन सुंदर को सौंपी गई गेंद...
3.6 ओवर (6 रन)
छक्का!! एक और बाउंड्री हासिल करते हुए बटलर यहाँ पर!!! बहुत खूब। अद्भुत शॉट। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में स्क्वायर कट किया और पॉइंट की तरफ छह रन प्राप्त किये|
3.5 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ|
3.4 ओवर (0 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्कूप शॉट खेलने गए बटलर!!! गेंद शरीर को जा लगी|
3.3 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
3.3 ओवर (5 रन)
नो बॉल!! साथ में चौका भी आता हुआ!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर की ओर हवा में गई| फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से निकालकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई, मिला चार रन|
3.2 ओवर (6 रन)
छक्का!!! बटलर ने लगाया अपना पसंदीदा शॉट!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप पर आकर स्कूप शॉट खेला, गेंद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर और मिला सिक्स|
3.1 ओवर (4 रन)
चौका!! उमरान मलिक का स्वागत बाउंड्री के साथ बटलर यहाँ पर करते हुए!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
2.6 ओवर (0 रन)
ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
2.5 ओवर (0 रन)
छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
2.4 ओवर (4 रन)
चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! फुलटॉस डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेला, गैप में गई गेंद मिला चार रन|
2.4 ओवर (1 रन)
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| दूसरी ओवर है ये भुवनेश्वर कुमार की ओर दूसरी नो बॉल कर बैठे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
2.3 ओवर (0 रन)
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|
2.2 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
2.1 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.6 ओवर (0 रन)
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
1.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! इसी के साथ बटलर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|
1.4 ओवर (0 रन)
स्कूप शॉट खेलने गए बटलर!! गेंद बल्ले पर नहीं आई ओर शरीर को जा लगी|
1.3 ओवर (0 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
1.2 ओवर (1 रन)
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.1 ओवर (0 रन)
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? रोमारियो शेफ़र्ड को बुलाया गया है...
0.6 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|
0.5 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
किस्मत का साथ जोस को मिलता हुआ| मानो आज अपना लक अपने साथ में लेकर उतरे हैं...
0.5 ओवर (1 रन)
ओह!! ये क्या हुआ!!! कैच आउट तो हो गए बल्लेबाज़ लेकिन थर्ड अम्पायर ने नो बॉल करार दे दिया!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| बल्लेबाज़ जोस को मिला एक बड़ा जीवनदान| फील्डिंग टीम पूरी तरह से उत्साह के बाद निराश नज़र आई| लगातार डॉट कराने के बाद इस बार ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ड्राइव करने चले गए| स्विंग से चकमा खाए, बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे पहले स्लिप फील्डर के हाथ में गई| बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौट ही रहे थे कि थर्ड अम्पायर नो बॉल का ब्युगल बजा दिया| वाह भाई, किस्मत हो तो जोस बटलर जैसी|
0.4 ओवर (0 रन)
लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (0 रन)
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.2 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.1 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि राजस्थान के लिए सलामी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के कन्धों पर होगा, जबकि हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
(playing 11 )
राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
टॉस गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि अगर हम भी टॉस जीत जाते तो गेंदबाज़ी ही करते| लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आना होगा| आगे संजू ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए यह एक खास दिन है क्योंकि आज के मैच में सात खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। हमारे चार विदेशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोस बटलर, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट और हेटमायर हैं। हमने यहां काफी मैच खेले हैं और जानते हैं कि क्या होने वाला है। यह बहुत हरे रंग की विकेट की तरह दिखता है लेकिन मुझे यकीन है कि इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी।
टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियनसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले गेंदबाज़ी के लिए अच्छी नज़र आ रही हैं जिसको देखते हुए हम चेज़ करना ही पसंद कर रहे हैं|
टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियनसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए दीप दास गुप्ता ने पिच की ओर नज़र करते हुए कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही हैं| इस पिच पर तेज़ गेंदबाजों को मदद भी प्राप्त होगी| जबकि हवा के कारण गेंद भी काफी स्विंग होगी| वहीँ जाते-जाते गुप्ता जी ने कहा कि मेरे ख़याल से इस ग्राउंड पर पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
एक ओर जहाँ हैदराबाद के पास रफ़्तार के बादशाह उमरान मलिक हैं| तो वहीँ स्पिन गेंदबाज़ी में वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस गोपल जैसे स्पिनर टीम में शामिल हैं जो कभी भी मुकाबले को अपनी ओर कर सकते हैं| दूसरी ओर भी टीम कम नहीं दिखाई दे रहीं है पहले तो खुद कप्तान संजू सैमसन टीम की जान हैं तो वहीँ अब शिमरन हेटमायर भी टीम में आ गए हैं| गेंदबाज़ी की ओर देखे तो रविचंद्रन अश्विन के साथ होगी युजवेंद्र चहल की जोड़ी| जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट भी अब राजस्थान टीम का हिस्सा बन गए हैं| तो ये अब पक्का है कि दोनों ही तरफ से छक्के चौके तो विकटों की झड़ी लगती हुई नज़र आएगी| तो तैयार हो जाइए एक और मैच का आनंद उठाने के लिए|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडिया टी20 लीग के मुकाबले नंबर 5वें में हमारे साथ जहाँ हैदराबाद और राजस्थान की टीम पुणे के मैदान पर आमने-सामने होंगी!! दोनों ही टीमों का ये पहला मैच होगा जहाँ दोनों ही टीम के कप्तान चाहेंगे कि जीत के साथ इस लीग में बेहतरीन आगाज़ किया जाए!! हैदराबाद के लिए उनके कप्तान केन विलियमसन पूरी तैयारियों के साथ मैदान पर नज़र आयेंगे| वहीँ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अपनी पूरी ताकत के साथ जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे| ऐसे में अब देखना होगा कि पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम के 2 अंत दिखाई देते हैं और इन दोनों टीमों में से किस टीम को पॉइंट्स हासिल करने के लिए अपने अगले मुकाबले का इंतज़ार करना पड़ता है|
4.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद गई जहाँ से एक रन हो गया|
4.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! इसी के साथ राजस्थान की टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
4.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
4.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद!!! बटलर ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला, फील्डर के हाथ में तो कैच गई लेकिन फ्री हिट गेंद थी जिसके कारण आउट तो नहीं मिला लेकिन एक रन ज़रूर बटलर के खाते में जाता हुआ|
4.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!! एक और ये क्या हो गया है हैदराबाद के गेंदबाजों को आज!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| लेग स्टंप्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिय|
बोलिंग चेंज!! वाशिंगटन सुंदर को सौंपी गई गेंद...
3.6 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और बाउंड्री हासिल करते हुए बटलर यहाँ पर!!! बहुत खूब। अद्भुत शॉट। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में स्क्वायर कट किया और पॉइंट की तरफ छह रन प्राप्त किये|
3.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ|
3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्कूप शॉट खेलने गए बटलर!!! गेंद शरीर को जा लगी|
3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
3.3 ओवर (5 रन) नो बॉल!! साथ में चौका भी आता हुआ!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर की ओर हवा में गई| फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से निकालकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई, मिला चार रन|
3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बटलर ने लगाया अपना पसंदीदा शॉट!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप पर आकर स्कूप शॉट खेला, गेंद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर और मिला सिक्स|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!! उमरान मलिक का स्वागत बाउंड्री के साथ बटलर यहाँ पर करते हुए!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
2.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
2.5 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! फुलटॉस डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेला, गैप में गई गेंद मिला चार रन|
2.4 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| दूसरी ओवर है ये भुवनेश्वर कुमार की ओर दूसरी नो बॉल कर बैठे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
2.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|
2.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
2.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बटलर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|
1.4 ओवर (0 रन) स्कूप शॉट खेलने गए बटलर!! गेंद बल्ले पर नहीं आई ओर शरीर को जा लगी|
1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
1.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? रोमारियो शेफ़र्ड को बुलाया गया है...
0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
किस्मत का साथ जोस को मिलता हुआ| मानो आज अपना लक अपने साथ में लेकर उतरे हैं...
0.5 ओवर (1 रन) ओह!! ये क्या हुआ!!! कैच आउट तो हो गए बल्लेबाज़ लेकिन थर्ड अम्पायर ने नो बॉल करार दे दिया!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| बल्लेबाज़ जोस को मिला एक बड़ा जीवनदान| फील्डिंग टीम पूरी तरह से उत्साह के बाद निराश नज़र आई| लगातार डॉट कराने के बाद इस बार ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ड्राइव करने चले गए| स्विंग से चकमा खाए, बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे पहले स्लिप फील्डर के हाथ में गई| बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौट ही रहे थे कि थर्ड अम्पायर नो बॉल का ब्युगल बजा दिया| वाह भाई, किस्मत हो तो जोस बटलर जैसी|
0.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि राजस्थान के लिए सलामी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के कन्धों पर होगा, जबकि हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
टॉस गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि अगर हम भी टॉस जीत जाते तो गेंदबाज़ी ही करते| लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आना होगा| आगे संजू ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए यह एक खास दिन है क्योंकि आज के मैच में सात खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। हमारे चार विदेशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोस बटलर, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट और हेटमायर हैं। हमने यहां काफी मैच खेले हैं और जानते हैं कि क्या होने वाला है। यह बहुत हरे रंग की विकेट की तरह दिखता है लेकिन मुझे यकीन है कि इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी।
टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियनसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले गेंदबाज़ी के लिए अच्छी नज़र आ रही हैं जिसको देखते हुए हम चेज़ करना ही पसंद कर रहे हैं|
टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियनसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए दीप दास गुप्ता ने पिच की ओर नज़र करते हुए कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही हैं| इस पिच पर तेज़ गेंदबाजों को मदद भी प्राप्त होगी| जबकि हवा के कारण गेंद भी काफी स्विंग होगी| वहीँ जाते-जाते गुप्ता जी ने कहा कि मेरे ख़याल से इस ग्राउंड पर पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
एक ओर जहाँ हैदराबाद के पास रफ़्तार के बादशाह उमरान मलिक हैं| तो वहीँ स्पिन गेंदबाज़ी में वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस गोपल जैसे स्पिनर टीम में शामिल हैं जो कभी भी मुकाबले को अपनी ओर कर सकते हैं| दूसरी ओर भी टीम कम नहीं दिखाई दे रहीं है पहले तो खुद कप्तान संजू सैमसन टीम की जान हैं तो वहीँ अब शिमरन हेटमायर भी टीम में आ गए हैं| गेंदबाज़ी की ओर देखे तो रविचंद्रन अश्विन के साथ होगी युजवेंद्र चहल की जोड़ी| जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट भी अब राजस्थान टीम का हिस्सा बन गए हैं| तो ये अब पक्का है कि दोनों ही तरफ से छक्के चौके तो विकटों की झड़ी लगती हुई नज़र आएगी| तो तैयार हो जाइए एक और मैच का आनंद उठाने के लिए|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडिया टी20 लीग के मुकाबले नंबर 5वें में हमारे साथ जहाँ हैदराबाद और राजस्थान की टीम पुणे के मैदान पर आमने-सामने होंगी!! दोनों ही टीमों का ये पहला मैच होगा जहाँ दोनों ही टीम के कप्तान चाहेंगे कि जीत के साथ इस लीग में बेहतरीन आगाज़ किया जाए!! हैदराबाद के लिए उनके कप्तान केन विलियमसन पूरी तैयारियों के साथ मैदान पर नज़र आयेंगे| वहीँ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अपनी पूरी ताकत के साथ जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे| ऐसे में अब देखना होगा कि पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम के 2 अंत दिखाई देते हैं और इन दोनों टीमों में से किस टीम को पॉइंट्स हासिल करने के लिए अपने अगले मुकाबले का इंतज़ार करना पड़ता है|