दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ शॉ का अर्धशतक हुआ पूरा| एक बेहतरीन लय को जारी रखता हुआ ये युवा खिलाड़ी जो अब युवा नहीं बल्कि ज़िम्मेदार बन गया है| टीम को उनसे बड़े स्कोर की दरकार और वेओ आता हुआ| हलके हाथों से इस गेंद को लेग साइड पर मारा और रन हासिल किया| SRH vs DC: Match 20: FIFTY! Prithvi Shaw completes 50 (35b, 7x4, 1x6). DC 80/0 (10.0 Ovs). CRR: 8

9.5 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से जाकर गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया| डीप में फेल्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|


9.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

9.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर इस गेंद को शॉ ने पुश किया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

9.2 ओवर (1 रन) बड़ी शान्ति के साथ धवन ने इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

9.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

8.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉ ने गली की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|

8.5 ओवर (4 रन) चौका!!! राशिद की गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजते हुए शॉ यहाँ पर| ओवरपिच गेंद को आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही| गेंद एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के पार, मिला चार रन| SRH vs DC: Match 20: Prithvi Shaw hits Rashid Khan for a 4! DC 76/0 (8.5 Ov). CRR: 8.6

8.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया जहाँ से 2 रन आया|

8.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर 1 रन पूरा किया|

8.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.6 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 67/0 दिल्ली| एक दबंग शुरुआत|

7.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर धवन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर  लेग की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन गेंद को रोकने में हुए नकाम बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| SRH vs DC: Match 20: Shikhar Dhawan hits Jagadeesha Suchith for a 4! DC 66/0 (7.4 Ov). CRR: 8.61

7.3 ओवर (4 रन) चौका!! क़दमों का इस्तेमाल धवन द्वारा और एक बेहतरीन बाउंड्री हासिल की| इस बार आगे निकलकर गेंद को लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के बाएँ और मारा| कोई मौका नहीं उस फील्डर के पास गेंद को रोकने का और चार रन मिल गया| SRH vs DC: Match 20: Shikhar Dhawan hits Jagadeesha Suchith for a 4! DC 62/0 (7.3 Ov). CRR: 8.27

7.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|

7.1 ओवर (1 रन) स्वीप किया इस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के ओर गई|

6.5 ओवर (3 रन) कमाल की फील्डिंग यहाँ पर राशिद खान के द्वारा देखने को मिला अपनी टीम के लिए एक रन बचाते हुए दिखाई दिए| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को धवन ने डीप पॉइंट की ओर कट किया| इसी बीच डीप कवर्स से भागकर आये राशिद खान ने गेंद को डाईव लगाकर रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने 3 रन पूरा कर लिया|

6.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया जहाँ से एक रन मिला|

6.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

6.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी गई धीमी गति की गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई टप्पा खाकर कीपर की ओर|

6.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| इसी के साथ पॉवर प्ले की भी हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 51 बिना किसी नुकसान के पंत की सेना| फ़िलहाल पृथ्वी शॉ के साथ शिखर धवन क्रीज़ पर टिके हुए है| हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अभी भी पहली विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

5.5 ओवर (0 रन) कट मारा ऑफ़ साइड पर धवन ने| विकेट के पीछे से कीपर की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे| सही फैसला, अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई थी गेंद|

5.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को फ्लिक कर दिया स्क्वायर लेग की ओर जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

5.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ दिल्ली के पॉवर प्ले में 50 रन भी पूरे हुए| छोटी गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| कट मारने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन अंदर आ गई थी गेंद|

मैच रिपोर्ट