दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! कुछ इसी तरह की गेंदबाजी करनी होगी ताकि रन रोका जा सके और बल्लेबाजों को दबाव में लाया जाए|

14.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|


14.4 ओवर (1 रन) तीन गेंद और तीन सिंगल!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| रन रोक नहीं पा रहे हैं भारतीय गेंदबाज़|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ से भी आगया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन का फील्डर पीछे था इस वजह से ये एक आसान सा सिंगल हो गया| 90/0 अफ्रीका, भारत को विकेट की तलाश|

13.5 ओवर (1 रन) एक और छोटी गेंद जिसपर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट किया गया और एक रन हासिल हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ गेंद को लेग साइड पर टहलाया और एक रन के लिए भाग खड़े हुए|

13.3 ओवर (4 रन) चौका! कड़क करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| भारत के हाथों से ये मुकाबला अब मुझे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: Janneman Malan hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SA 87/0 (13.3 Ov). Target: 288; RRR: 5.51

13.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ पंच करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|

13.1 ओवर (1 रन) एक और सिंगल जिन्हें भारत को रोकना होगा| बैकफुट से हलके हाथों से पॉइंट की तरफ खेला और रन भाग लिया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से पुश किया गेंद को और एक रन हासिल किया|

12.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.4 ओवर (3 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर पीछे भागे, गेंद को सीमा रेखा से पहले रोका लेकिन तीन मिल गए|

12.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

11.6 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी के कारण किफायती ओवर रहा ये| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 75/0 अफ्रीका|

11.5 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

11.4 ओवर (1 रन) बाहर निकलती गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर ने उसे रोका तबतक एक रन मिल गया|

11.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

11.1 ओवर (2 रन) एक के साथ एक मुफ्त!! ओवर थ्रो था जिसकी वजह से दो रन मिल गए और इसी के साथ डी कॉक का 27वां अर्धशतक पूरा हुआ| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करता है ये बल्लेबाज़| इस गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया था, राहुल द्वारा हाफ स्टॉप, फिर थ्रो हुआ जिसे पन्त रोक नहीं पाए और दूसरा रन मिल गया| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: FIFTY! Quinton de Kock completes 50 (36b, 6x4, 2x6). SA 74/0 (11.1 Ovs). Target: 288; RRR: 5.51

भुवि को गेंदबाजी के लिए एक बार फिर से बुलाया गया है...

10.6 ओवर (2 रन) स्वीप किया लेग साइड पर गेंद को और गैप से दो रन बटोर लिए|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

10.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| बड़ा शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|

10.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद पर बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट