विज्ञापन

'आपको सबसे पहले...', शुभमन गिल को महान टेस्ट कप्तान बनना है तो क्या करना होगा ? ग्रेग चैपल ने बताया

Greg Chappell react on Shubman Gill: भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच 22 रन से हार गया और सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया. दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

'आपको सबसे पहले...', शुभमन गिल को महान टेस्ट कप्तान बनना है तो क्या करना होगा ? ग्रेग चैपल ने बताया
Greg Chappell Big Statement on Shubman Gill: चैपल का बड़ा बयान
  • ग्रेग चैपल के अनुसार शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है और नेतृत्व क्षमता दिखाई है.
  • भारत-इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और अगला मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
  • चैपल ने कहा कि गिल को टीम को अनुशासित बनाए रखना होगा और खराब क्षेत्ररक्षण से बचना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Greg Chappell on Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल (Greg Chappell) का मानना है कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है और युवा कप्तान के रूप में अपनी क्षमता की झलक दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब शुरू होगी जबकि भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच 22 रन से हार गया और सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया. दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब सभी की नज़रें उनके 25 वर्षीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर टिकी हैं.  एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और नेतृत्व क्षमता की झलक भी दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा (Shubman Gill real test) अब होगी. यह वह मौका है जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी दिशा तय करेगा. ''

चैपल चाहते हैं कि गिल अपने प्रदर्शन से टीम के लिए मानदंड स्थापित करें. उन्होंने कहा, ‘‘गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं. कप्तान न केवल अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है.''

Latest and Breaking News on NDTV

चैपल ने कहा, ‘‘इसका मतलब है टीम को मैदान पर अनुशासित बनाए रखना. भारत एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता.  सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में शानदार होती हैं. वे आसानी से रन नहीं देते. वे मौके नहीं गंवाते.''

चैपल चाहते हैं कि गिल उस टीम के चयन में दृढ़ रहें जो उन्हें लगता है कि उनके लिए मैच जीत सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और गिल जिन खिलाड़ियों का चयन करते हैं उन पर उन्हें भरोसा बनाए रखना होगा. उन्हें खिलाड़ियों के एक मुख्य समूह की पहचान करनी होगी जिन पर उन्हें विश्वास रहे कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.''

चैपल ने लिखा है, ‘‘ उन्हें अपनी स्पष्ट योजना बनानी होगी और प्रत्येक खिलाड़ी को उसकी भूमिका से अवगत कराना होगा.  टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता होनी चाहिए.उसे यह पता होना चाहिए कि उससे क्या अपेक्षा की जा रही है.''

उन्होंने लिखा, ‘‘अगर गिल एक महान टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं, तो यह उनके पास न केवल एक बल्लेबाज बल्कि कप्तान के रूप में भी अपनी साख स्थापित करने का मौका है. अगर गिल स्पष्ट सोच और दृढ़ इरादे के साथ नेतृत्व करते हैं, तो वह न केवल इस सीरीज को नया स्वरूप प्रदान करेंगे, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी तय करेंगे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com