IND vs ENG, 4th Test: टूटेगा दुनिया के महान खिलाड़ी का महारिकॉर्ड, ऐसा करते ही शुभमन गिल रच देंगे इतिहास

Shubman Gill upcoming record in test: सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है. बता दें कि 23 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill record in Test, गिल के पास इतिहास रचने का मौका
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने इस भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में छह पारियों में कुल 607 रन बनाए हैं और शानदार प्रदर्शन किया है
  • चौथे टेस्ट मैच में 146 रन बनाने पर गिल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे
  • शुभमन गिल का लक्ष्य ग्राहम गूच के 1990 में बनाए गए 752 रन के रिकॉर्ड को तोड़ना का है. चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill upcoming record: चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG, 4th Test) में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill record) इतिहास रचने के करीब हैं. बता दें कि इस सीरीज में गिल ने बल्ले से कमाल किया है और अबतक 607 रन 6 पारियों में बनाने में सफल रहे हैं. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है. चौथे टेस्ट मैच में कैप्टन गिल के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर शुभमन गिल चौथे टेस्ट मैच में 146 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो वो एक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे (most runs by a batter in a single India vs England Test Series). ऐसा कर वो इंग्लैंड के ग्राहम गूच के महारिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे.  (Graham Gooch record vs India)

ग्राहम गूच ने साल 1990 के भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 752 रन बनाए थे. ऐसे में गिल के पास गूच के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. (Shubman Gill Set To Create History)

जायसवाल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

वहीं, भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. जायसवाल ने साल 2024 के भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए थे. यानी अब गिल यदि 107 रन बना पाने में सफल रहे तो जायसवाल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे. (Indian batter with the most runs against England in a Test Series)

Advertisement

23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच 

लॉर्ड्स में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम सीरीज का चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. सीरीज में बने रहने के लिए यह टेस्ट मैच भारत को हर हाल में जीतना होगा. गेंदबाजों और बल्लेबाजों को एक बार फिर कमाल दिखाकर टेस्ट मैच जीतना होगा और सीरीज को बराबरी पर करना होगा. भारत को सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला और तीसरा टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha News: पुरी में बच्ची को जलाने का मामला, Delhi AIIMS किया जा रहा है शिफ्ट | BREAKING NEWS