- हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू के काफी करीब हैं.
- आकाश दीप चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम में बदलाव संभव है.
- घरेलू क्रिकेट में अंशुल कंबोज के आंकड़े प्रभावशाली हैं, उन्होंने 24फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट लिए हैं.
Shubman Gill on Anshul Kamboj: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अपना डेब्यू करने के काफी करीब है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए शुभमन गिल ने बताया टीम प्रबंधन टेस्ट मैच के दिन, अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए, इसको लेकर फैसला लेगा. भारतीय कप्तान ने यह भी कंफर्म किया है कि आकाश दीप चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
आकाश दीप मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए थे. गिल ने टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा,"आकाश दीप अनुपलब्ध है, अर्शदीप भी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमारी टीम में बीस विकेट लेने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं. अलग-अलग गेंदबाज रखना आदर्श नहीं है, लेकिन मैं तैयार था." कंबोच को लेकर उन्होंने कहा,"वह डेब्यू के बहुत करीब हैं. हम कल प्रसिध और अंशुल के बीच देखेंगे."
शुभमन गिल ने यह भी कंफर्म किया कि ऋषभ पंत भारत के लिए विकेटकीपिंग करेंगे. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमरा की गेंद लेने की कोशिश में भारत के उप-कप्तान को हाथ में चोट लग गई थी. इसके बाद पंत ने बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं की. और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेट कीपर की भूमिका में दिखे. हालांकि, पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की.
महंगे साबित हुए हैं प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में महंगे साबित हुए हैं. पहले लीड्स में और फिर बर्मिंघम में उन्होंने 6 के करीब की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 मैचों की 4 पारियों में 6 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी 5.33 रही है. दोनों मैचों को चारियों पारियों को मिलाकर भी प्रसिद्ध कृष्णा सिर्फ तीन ही ओवर मेडन फेंक पाएं हैं.
अंशुल कंबोज के आंकड़े दमदार
शुभमन गिल की बातों से संकेत मिलता है कि अंशुल कंबोज, जिनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े दमदार हैं, उन्हें मौका मिल सकता है. घरेलू सर्किट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले इस गेंदबाज ने 24 फर्स्ट क्लास मैचों की 41 पारियों में 22.88 की औसत और 3.10 की इकॉनमी और 44.2 की स्ट्राइक रेट से 79 विकेट लिए हैं. कंबोज दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से 486 रन भी आए हैं. कंबोज के नाम एक अर्द्धशतक भी है.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में ऐसा करते ही जो रूट रच देंगे इतिहास, द्रविड़-कैलिस ही नहीं पोटिंग भी छूट जाएंगे पीछे
यह भी पढ़ें: बर्मिंघम का हीरो मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, कप्तान शुभमन गिल ने लगाई मुहर