IND vs ENG: 'वर्तमान क्रिकेट में महान गेंदबाज हैं लेकिन अब'...शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar react on Jasprit Bumrah
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह की वर्तमान गेंदबाजी में संघर्ष और लय की कमी को लेकर चिंता जताई है
  • अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की पुरानी इंजरी को बुमराह की थकान का मुख्य कारण माना है जो अभी ठीक नहीं हुई.
  • शोएब अख्तर के अनुसार बुमराह में अभी भी क्षमता है लेकिन मसल मेमोरी और माइंडसेट पर असर पड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shoaib Akhtar big Statement on Jaspirt Bumrah:  दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. अख्तर ने माना है कि बुमराह अब वह गेंदबाज नहीं हैं जो पहले हुआ करते थे. PTV स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अख्तर ने माना है कि बुमराह अब अपनी गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हैं. शोएब ने बयान में कहा है कि बुमराह की गेंदबाजी में लय कम नजर आ रही है. 

रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की और कहा, "बुमराह में क्लास है और उसने ऑस्ट्रेलिया में बड़ी तगड़ी बॉलिंग की है. मुझे ये शक पड़ता है, उसकी जो टायर्डनेस है ना ऑस्ट्रेलिया वाली इंजरी है.. वो अभी तक निकली नहीं है..ऑस्ट्रेलिया का टूर हमेशा याद रखना. आपकी जो निगल्स है वो एग्जैक्ट 6 महीने तक आपके जिस्म में रहते हैं.. और हम माइंड सेट की बात करते हैं. और वही जो मसल मेमोरी की बात करता हूं."

अख्तर ने आगे कहा, "जब इतनी टफ क्रिकेट आप खेल के आते हैं न आपके अंदर वो फंसी होती है. वो जिस्म के हर मसल्स के अंदर फंस जाती है कि आपका फोकस वो आ जाता है. आपका लेंथ वो आ जाती है. जब आप ऑर्डिनरी क्रिकेट खेलना शुरू करने लग जाते हो."

Advertisement

बुमराह अब संघर्ष कर रहा है

अख्तर ने ये भी कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि बुमराह एक ग्रेट गेंदबाज है अभी तक लेकिन मैं देख सकता हूं कि वह संघर्ष कर रहा है. उसमें अब थकान नजर आ रही है." अख्तर ने आगे ये भी कहा कि, बुमराह के साथ कोई दूसरे ऐसा गेंदबाज नहीं है जो उनके साथ लगा हो. हमारे समय में वसीम थे , वकार थे.. ऐसे गेंदबाज थे जो लगातार मिलकर गेंदबाजी करते थे. इससे भी बड़ा फर्क पड़ता था."

Advertisement

Photo Credit: AFP

बुमराह के वर्कलोड को लेकर सवाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट में सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला किया था कि यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेगा. लेकिन अब सिराज ने कंफर्म किया है कि बुमराह चौथा टेस्ट मैच भी खेलने वाले हैं. 

Advertisement

सिराज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जस्सी भाई खेलेंगे, जहां तक मुझे पता है. उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज के बारे में कहा, "आकाशदीप को कमर में समस्या है, उन्होंने आज गेंदबाजी की और अब फिजियो देखेंगे। संयोजन बदल रहा है, लेकिन हमें अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है. योजना सरल है, अच्छे क्षेत्रों में ही गेंदबाजी करें."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Flood in Ireland: आयरलैंड के लिमरिक इलाक़े में भी सैलाब का तांडव | Weather Update | News Headquarter