विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद युवराज और विराट के साथ इस खास क्लब में शामिल हुए शिवम दुबे

IND vs AFG: शिवम ने पिछले साल आयरलैंड दौरे के दौरान तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की और हांग्जो में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम के साथ भी थे.

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद युवराज और विराट के साथ इस खास क्लब में शामिल हुए शिवम दुबे
IND vs AFG Shivam Dube

IND vs AFG T20: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे टी20 क्रिकेट में शानदार वापसी कर रहे हैं. इंदौर में भारत - अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 के दौरान अपने शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के साथ वह युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की खास क्लब में शामिल हो गए. शिवम टी-20 मैच में कम से कम एक विकेट लेने और अर्धशतक बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन दो या दो से अधिक मौकों पर ऐसा करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं, युवराज ने तीन बार और विराट ने दो बार ऐसा किया है.

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में शिवम ने दो ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया और 40 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 60* रन बनाए. कल आयोजित दूसरे टी20 में शिवम ने तीन ओवरों में गेंद से 1/36 रन बनाए और 30 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन की तेजतर्रार पारी खेली. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और वाशिंगटन भी एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

शिवम ने पिछले साल आयरलैंड दौरे के दौरान तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की और हांग्जो में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम के साथ भी यात्रा की.उस आयरलैंड श्रृंखला के बाद से शिवम ने सात मैचों में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 158.87 की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ बिना आउट हुए 170 रन बनाए हैं. उन्होंने इन सात मैचों में  तीन विकेट भी लिए हैं.

चोट के कारण हार्दिक पंड्या के बाहर होने से, शिवम को 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले ICC T20 विश्व कप से पहले खुद को स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के बैकअप के रूप में स्थापित करने के लिए ये मौके मिल रहे हैं और उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा हो रहा है. अभी तक यह कहना सुरक्षित है कि शिवम विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com