भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने वाली सात विकेट की जीत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की धारदार गेंदबाजी को श्रेय देते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज को लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने का फायदा मिला. बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट झटके, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गयी और भारत को जीत के लिए महज 79 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने 12 ओवर में न्यूलैंड्स पर पहली जीत हासिल की. यह इस स्टेडियम में सात प्रयासों में उसकी पहली जीत है. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, जिन्होंने हमें दिखाया कि इस तरह के विकेट पर लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना कितना जरूरी है.'
यह भी पढ़ें: कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह
SA vs IND 2nd Test: बुमराह ने 'छक्के' से किए कई शिकार, केपटाउन में बना दिए ये 4 बड़े रिकॉर्ड
Congratulations to #TeamIndia for levelling the series!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 4, 2024
Markram's approach was fantastic because sometimes attack is the best form of defence on a pitch like this.
Well bowled by Bumrah, who showed us exactly, how bowling in the channel consistently is all that's required on such… pic.twitter.com/e1HDLq0IgR
तेंदुलकर ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम की भी प्रशंसा की जिन्होंने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर जुझारू शतक जड़ा. तेंदुलकर ने लिखा, ‘मार्कराम का जज्बा शानदार था क्योंकि इस तरह की पिच पर रक्षात्मक होना ही सर्वश्रेष्ठ आक्रमण होता है.'
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीकियों पर तंज कसते हुए और भारतीय आक्रमण को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण बताते हुए कहा, "आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार. 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म. इससे साबित होता है कि अगर तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलती है तो हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है. बुमराह और सिराज शानदार थे और यह 2024 की अच्छी शुरूआत है."
Aap karo toh Chamatkar..
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 4, 2024
Hum karein toh pitch bekaar.
107 overs - Test Match over.
Also proves , anything there for the fast bowlers, we are more threatening with our quality.
Bumrah and Siraj were spectacular and a good beginning to 2024.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह श्रृंखला में तीसरा टेस्ट देखना पसंद करते. उन्होंने कहा, ‘इस मैच में इतने कम समय में इतना कुछ हो गया. गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना ही सबसे बड़ी परीक्षा होती है. गेंदबाजी में कुछ शानदार प्रदर्शन रहे और मार्कराम ने इस मुश्किल पिच पर साहसिक पारी खेली. इस श्रृंखला में एक और टेस्ट देखना अच्छा होता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं