- पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले जोखिम भरे शॉट्स बचाने की सलाह दी
- फारुख ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अनुशासन और बड़ी पारियों की जरूरत होती है, खासकर शीर्ष चार बल्लेबाजों के लिए
- पंत के पास आत्मविश्वास है, लेकिन टीम के महत्वपूर्ण पलों में उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चेतावनी दी है. पिछले कुछ मैचों में पंत ने बहुत ही आतिशी तेवरों के साथ अंग्रेजों के खिलाफ बैटिंग की है, लेकिन फारुख ने पंत को चेताते हुए कहा है कि उन्हे जोखिम भरे शॉटों को आईपीएल के लिए बचा कर रखना चाहिए. खासकर यह देखते हुए कि वह टीम इंडिया के लिए शीर्ष चार बल्लेबाजों में शामिल हैं. फारुख ने पंत ने अपनी बैटिंग में अनुशासन लाने की बात कते हुए अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने की अपील की.
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने पंत की बैटिंग शैली के सवाल पर कहा, 'निश्चित रूप से पंत को जोखिम भरे शॉटों को आईपीएल के लिए बचाकर रखना चाहिए. टेस्ट क्रिकेट अनुशासन की मांग करता है. नंबर-3 या चार बल्लेबाज आप 'सही तरीके' से खेलने और बड़ी पारियों की उम्मीद करते हैं.'
उन्होंने कहा, 'पंत के पास आत्मविश्वास है, लेकिन टीम के महत्वपूर्ण पलों में उन्हें और ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है. खातौर पर लंच से पहले या दिन के खेल के आखिरी पलों में. इसमें दो राय नहीं कि वह अकूत प्रतिभाशाली है. वह अपने विकसित किए शॉट खेलते हैं. शुक्र है कि हेलमेट इन शॉटों की अनुमति देते हैं. अगर हमारे समय में हम ऐसे शॉट खेलते , तो हमारा कोई दांत नहीं बचता.' चोट के कारण पंत ने लॉर्ड्स की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं की थी.
फारुख ने कहा, 'पंत ने रन बनाए हैं और वह बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं. लेकिन वह एक अप्रत्याशित बल्लेबाज हैं. उनके दिमाग में जो भी आता है, वह करते हैं. मैं उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर उनके साथ मजाक कर रहा था. और वह इस पर बस हंस पड़े.' उन्होंने कहा, 'पंत ने कहा कि उन्हें पल विशेष में जो सही लगता है, वह करते हैं. उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था, जो बहुत ही शानदार बात है. ऐसे में वह निश्चित तौर पर बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं