IPL 2021: 'गुरु vs चेले' के मुकाबले से पहले रवि शास्त्री का खास मैसेज- स्टंप माइक सुनिएगा..'

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. आईपीएल (IPL) में पहली बार ऋषभ पंत (Rishbah Pant) कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं जिसके कारण पंत को इस सीजन के लिए दिल्ली की कप्तानी दी गई है

IPL 2021: 'गुरु vs चेले' के मुकाबले से पहले रवि शास्त्री का खास मैसेज- स्टंप माइक सुनिएगा..'

IPL 20201: गुरू और चेले में मुकाबला, रवि शास्त्री ने कहा- मजा आने वाला है

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. आईपीएल (IPL) में पहली बार ऋषभ पंत (Rishbah Pant) कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं जिसके कारण पंत को इस सीजन के लिए दिल्ली की कप्तानी दी गई है. क्रिकेट रोमांच आज दुगना होने  वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि पंत (Rishabh Pant) का मुकाबला एम एस धोनी  (MS Dhoni) से होगा. सोशल मीडिया पर इस मैच का बेसर्बी से फैन्स इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोच शास्त्री ने ट्वीट कर अपनी उत्सुकता का ऐलान भी किया है. शास्त्री ने लोगों ने काम लगाकर स्टंप माइक की आवाज सुनने की सलाह भी दे डाली है. 

IPL 2021: बुमराह की वाइफ संजना शादी के बाद स्क्रीन पर लौटीं, तो फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट में लिखा, 'गुरु बनाम चेला, बहुत मजा आएगा आज.. स्टंप माइक सुनिएगा जरूर..' शास्त्री के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि धोनी बतौर विकेटकीपर स्टंप के पीछे से गेंदबाजों को सलाह देते रहते हैं, उनके द्वारा कहे शब्द काफी दिलचस्प रहते हैं. वहीं, हाल के समय में पंत भी स्टंप के पीछे से मैच के दौरान लगातार दिलचस्प कमेंट करते रहते हैं. 


यही कारण है कि टीम इंडिया के कोच ने भी दोनों के संवादों को सुनने की सलाह फैन्स को दी है. सीएसके और दिल्ली के बीच अबतक 23 मैच आईपीएल में खेले गए हैं जिसमें सीएसके की टीम को 15 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा दिल्ली की टीम को केवल 9 मैच में जीत मिली है. 

IPL 2021: रविंद्र जडेजा के सामने ही सैम कुरेन ने ‘तलवारबाजी' कर मनाया जश्न, वायरल हुआ Video

लेकिन पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंची थी तो वहीं चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. आजके मैच मे ंधोनी के सामने पंत की कप्तानी का भी टेस्ट होने वाला है.

IPL 2021: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा तो आरती करने लगा शख्स..देखें Video

सीएसके में इस साल सुरेश रैना की वापसी हुई है. पिछले सीजन में अपने पर्सनल काम के चलते रैना नहीं खेले थे. रैना के आने से चेन्नई की टीम का मध्यक्रम काफी सशक्त बन पड़ा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com