चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट| चेन्नई को लगा पहला झटका| अर्शदीप दीप सिंह को मिली पहली विकेट| ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद और बल्ले का सही संपर्क नही हो सका जिसके कारण गेंद सीधे फील्डर दीपक हुड्डा के हाथ में गई| 24/1 चेन्नई| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Ruturaj Gaikwad c Deepak Hooda b Arshdeep Singh 5 (16b, 0x4, 0x6). CSK 24/1 (5.0 Ov). Target: 107; RRR: 5.53

4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर ऋतुराज के द्वारा देखने को मिला| शॉटपिच गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|


4.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

4.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को फाफ़ ने डीप पॉइंट की ओर कट कर दिया| जहाँ से एक रन हो गया|

4.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहो!! फाफ यु ब्यूटी!! क्या शानदार शॉट लगाया इस टफ दिख रही पिच पर| पहले से ही मन बना लिया था कि अगर विकेट लाइन पर होगी तो लैप शॉट लगाएंगे और वैसा ही कुछ हुआ| ऊपर डाली गई थी गेंद लेग स्टम्प की लाइन पर जिसे दिशा दिखाई और फाइन लेग पर छह रन हासिल किये| 22/0 चेन्नई| PBKS vs CSK: Match 8: It's a SIX! Faf du Plessis hits Jhye Richardson. CSK 22/0 (4.0 Ov). Target: 107; RRR: 5.31

3.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

3.4 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री पर गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) एक और बार आगे आकर गेंद को बड़े हिट के लिए गए लेकिन संपर्क इस बार अच्छा नहीं हुआ| मिड ऑन फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया|

3.2 ओवर (4 रन) पहला चौका!! 20वीं गेंद पर फाफ के बल्ले से आई पहली बाउंड्री| आगे आकर खुदको थोड़ा सा रूम दिया और कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच से मारा| गैप मिला और तेज़ी से गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| PBKS vs CSK: Match 8: Faf du Plessis hits Jhye Richardson for a 4! CSK 12/0 (3.2 Ov). Target: 107; RRR: 5.70

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ फाफ ने डिफेंड कर दिया|

2.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को ऑफ साइड की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

2.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले का लीडिंग एज लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर कवर्स फील्डर के हाथ में गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन भगाकर पूरा कर लिया|

2.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की तरफ पुश कर दिया जहाँ से एक रन हो गया|

2.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल निकाला|

2.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद मिड ऑन की ओर गई| फील्डर वहां तैनात, रन नही मिला|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल मिड ऑन की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| अबतक दो ओवर काफी शानदार तरीके से पंजाब की ओर घटा है| चेन्नई के बल्लेबाज़ संभलकर खेलते हुए| ये गेंद पड़ने के बाद उठी और बल्ले के स्टीकर पर जाकर लगी थी|

1.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से इस गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया|

1.4 ओवर (1 रन) चिप किया कवर्स की तरफ| हवा में ऊपर गई गेंद| कवर्स और मिड ऑफ़ फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| दबाव बल्लेनाज़ों के ऊपर बन रहा था जिसे हटाने के चक्कर में बड़ा शॉट खेल बैठे थे| भाग्यशाली रहे हाथों में नहीं गई|

1.3 ओवर (0 रन) इस बार ऊपर लेंथ की गेंद जिसे रुतुराज ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

मोहम्मद शमी के एक कसे हुए ओवर के बाद दूसरे छोर से किसे लायेंगे लोकेश राहुल?

0.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गति से बीट हुए और गेंद को पैड्स पर खा बैठे गेंद| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|

0.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई|

0.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

0.2 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहले रन यहाँ पर आता हुआ| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|