विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2024

इंग्लैंड सीरीज के लिए पीसीबी को जोर का झटका, मीडिया राइट्स के लिए मांगी थी इतनी रकम, लेकिन कंपनियां...

पाकिस्तान क्रिकेट अगर इस मुकाम पर आ पहुंची है, तो निश्चित रूप से उसके पीछे कई कारण हैं. आप इन कारणों के बारे में भी जान लें

इंग्लैंड सीरीज के लिए पीसीबी को जोर का झटका, मीडिया राइट्स के लिए मांगी थी इतनी रकम, लेकिन कंपनियां...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का लोगो
नई दिल्ली:

अब जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है, तो अब बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की भी मेजबानी करेगा, लेकिन ऐसा लगता है बांग्लादेश से मिली करारी हार से टीम की साख और भरोसे पर जबर्दस्त बट्टा लगा है. यह आप इससे समझ सकते हैं कि पीसीबी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मीडिया राइट के लिए उसकी मांग से आधी रकम भी किसी कंपनी ने नहीं दी. पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी करेन जा रहा है. और ये तीनों ही मैच 7 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर के बीच मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. 

नहीं बिक सके इंग्लैंड सीरीज के मीडिया अधिकार

एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने तीन साल के इंटरनेशल मीडिया अधिकार के लिए 21 मिलियन डॉलर की मांग की थी. इस पर स्पोर्ट्स फाइव ने उसे 7.8 मिलियन और विल्लो टीवी ने 2.25 मिलियन डॉलर देने की पेशकश की. जवाब में पीसीबी ने दोनों ही कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया क्योंकि पाकिस्तान बोर्ड ने इतनी कम कीमत पर मीडिया राइट्स नहीं बेचना चाहता. मनचाही रकन न मिलने से पीसीबी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खासा नुकसान होने जा रहा है. हालांकि, दोबारा हुई टेंडर प्रक्रिया में चुनिंदा सीरीज के लिए दो कंपनिया संयुक्त प्रस्ताव के तहत पीसीबी को 90,000 डॉलर देने के लिए राजी हो गईं, लेकिन साल 2024-26 तक तीन सालों के लिए मीडिया राइट्स नहीं बिक सके.  रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी को अब कम कीमत पर ही मीडिया राइट्स बेचने को मजबूर हो सकता है. और इससे पीसीबी को मोटा नुकसान होगा. 

इस बात से हुआ पीसीबी को नुकसान

निश्चित तौर पर अगर कंपनियां पीसीबी को उसकी मांग की आधी रकम भी अगर नहीं दे रही हैं, तो उसके पीछे पिछले कुछ सीजनों में टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन जिम्मेदार है. लेकिन बांग्लादेश से खिलाफ जो 0-2 से हार मिलने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं. इसके अलावा साल 2024 और 2024 में विश्व कप में खराब प्रदर्शन ने मीडिया राइट्स की गिरी कीमत में बहुत ज्यादा योगदान दिया है. पीसीबी खूब कोशिश कर रहा है, लेकिन कंपनियां हैं कि भाव देने को तैयार ही नहीं हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com