"पाकिस्तान की टीम भारत से ज्यादा व्यवस्थित", दिग्गज पेसर ने गिनाईं भारत की खामियां

World Cup 2023: एक और जहां भारत अपनी फाइनल टीम तलाश रहा है, तो पाकिस्तान ने मेगा इवेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

यह सही है कि भारत को अपनी टीम संयोजन को लेकर खासे असमंजस का सामन करना पड़ रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) खिलाड़ियों का चोटिल होना है. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने चुनी गई पाकिस्तान की टीम को ज्यादा बेहतर और संतुलित करार दिया है. 

केकेआर कप्तान अब दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, NOC मांगी, यह है असल वजह

इमरान खान के समय के दिग्गज पूर्व पेसर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ज्यादा व्यवस्थित है, जबकि दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए भारत को अभी भी अपनी टीम को अंतिम रूप प्रदान करना है. और 12 साल बाद विश्व कप आयोजित कर रहा भारत खिताब जीतने के लिए घर में दबाव में रहेगा. पाक पूर्व दिग्गज का बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ खिलाड़ी तो चोटिल हुए ही हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैं.  

उन्होंने कहा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की एशिया कप और वर्ल्ड कप ज्यादा व्यवस्थित है. भारत को अभी भी अपनी संयोजन को लेकर खासा काम करना है. उसके कप्तान बदल रहे हैं. प्रबंधन कई नए खिलाड़ियों को आजमा रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि प्रबंधन टीम को विकसित करने के बजाय नुकसान ज्यादा कर रहा है. सरफराज ने कहा कि जब आप घरेलू धरती पर खेलते हैं, तो उम्मीदें हमेशा ही बहुत ज्यादा होती हैं. यह  स्थिति बहुत ज्यादा  दबाव पैदा करती है. भारत के पास सकारात्मक बात यह है कि उसके कुछ सीनियर खिलाड़ी अपने आप में परफॉरमर हैं. Asia Cup और अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है माना जा रहा है कि इन्हीं खिलाड़ियों से World Cup के 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे. टीम इस प्रकार है:

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, शाद शकील (केवल अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, ओसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: रुझानों में नीतीश सबसे बड़े प्लेयर! JDU ने BJP को भी पीछे छोड़ा | BREAKING