इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे विश्व कप के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी फ्रेंचाइजी के अब पूर्व कप्तान हो चुके हार्दिक पांड्या को लेकर सख्त टिप्पणी की है. अब यह तो आप जातने ही हैं कि हार्दिक पांड्या तब से ही लेकर लगातार सुर्खियों में हैं, जब से उन्होंने गुजरात टाइटंस को छोड़कर दो साल बाद फिर से मुंबई जाने का फैसला किया. पांड्या के जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया कप्तान चुना है, लेकिन यह विषय गाहे-बेगाहे चर्चा के लिए आ ही जाता है. हार्दिक भले ही गुजरात से चले गए हों, लेकिन शमी ने कहा है कि इसकी किसी को परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ें:
एक मीडिया संस्थान से बातचीत में शमी ने कहा कि किसी को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हार्दिक जाना चाहते थे, वह चले गए. उन्होंने बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया. अपनी कप्तानी में उन्होंने एक बार खिताब जिताया, तो एक बार टीम को फाइनल में पहुंचाया. वह जीवन भर तो गुजरात टाइटंस के साथ नहीं ही बंधे थे.
हालांकि, हार्दिक के जाने के बाद से ही उसके सीनियर और प्रबंधन ने इस विषय पर ज्यादा मुंह नहीं खोला है. और अब प्रबंधन केन विलियमसन, मोहम्मद शमी और राशिद खान के इर्द-गिर्द टीम को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. और यही वजह है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तान बनाया गया. शमी ने कहा कि भविष्य में गिल भी अनुभवी हो जाएंगे. और यहां ऐसी भी संभावना है कि वह भविष्य में किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलें. आप किसी को भी नहीं रोक सकते और यह व्यवसाय का हिस्सा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं