IND vs ENG: इस खिलाड़ी के न होने से भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली हार, नासिर हुसैन का बड़ा बयान

Nasser Hussain on Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने सीधे तौर पर माना है कि टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो भारत को जीत दिला पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Steve Harmison and Nasser Hussain on Virat Kohli
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारत के पास विराट कोहली जैसे रन चेज़ करने वाले करिश्माई बल्लेबाज नहीं हैं.
  • नासिर हुसैन ने माना कि विराट कोहली रिटायर हो चुके हैं और भारत को एक नए खिलाड़ी की जरूरत है जो जीत दिला सके.
  • पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन ने भी कहा कि भारत को लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोहली जैसे खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Nasser Hussain big Statement on Virat Kohli:  ल़ॉर्ड्स में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार को लेकर कई तरह की बातें हो रही है. वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने सीधे तौर पर माना है कि टीम के पास विराट कोहली जैसे करिश्माई बल्लेबाज नहीं हैं जो रन चेज करने के दौरान कमाल का बल्लेबाज हो. स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने सीधे तौर पर कहा, "विराट कोहली टीम में नहीं हैं, वह रिटायर हो चुके हैं, वह रन चेज़ के बादशाह थे.. भारत को एक नए खिलाड़ी की ज़रूरत है जो उन्हें जीत दिला सके." (Nasser Hussain on Virat Kohli)

इसके अलावा (Former England cricketer Steve Harmison) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन ने कहा कि भारत को उस लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोहली जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है. उ

हार्मिसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, "भारत ने ज़्यादा शतक बनाए हैं, टॉप क्रम ने ज़्यादा रन बनाए हैं और नई गेंद से ज़्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इंग्लैंड के पास जीत का रास्ता ढूंढ़ने का हुनर है, पूरे सत्र में खेल का रुख बदलने के लिए कोई न कोई नया मोड़ ज़रूर आता है.

Advertisement

"उन्होंने आगे कहा, "मेरे हिसाब से, भारत को अब खुद पर विश्वास करना होगा. यहीं पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अविश्वसनीय थे. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए, वह आसानी से मैच जीत लेते हैं. लॉर्ड्स में भी वह मैच आसानी से जीत जाते." बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. सीरीज में इस समय इंग्लैंड, भारत से 2-1 से आगे है. 

Featured Video Of The Day
Ghaziabad में CM Yogi ने कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा, ऑपरेशन सिंदूर की कांवड़ को हाथ देकर रोका